scriptfair settled overload – परीक्षार्थियों का मेला बसे ओवरलोड | Fair of the candidates settled overload | Patrika News

fair settled overload – परीक्षार्थियों का मेला बसे ओवरलोड

locationबस्सीPublished: Nov 06, 2020 10:34:56 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

कोरोना काल में पहली बार प्रथम पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का मेला बाजार में नजर आने लगा

fair settled overload - परीक्षार्थियों का मेला बसे ओवरलोड

fair settled overload – परीक्षार्थियों का मेला बसे ओवरलोड

जोबनेर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे में स्थित दो परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन हुआ, लेकिन कोरोना काल में पहली बार कस्बेवासियों को मेले का सा अहसास हुआ।
प्रथम पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों का मेला बाजार में नजर आने लगा। कोरोना काल में पहली बार बसों में लोग छतों पर बैठकर यात्रा करते देखे गए। इस दौरान पूरे दिन पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण करते दिखाई दिए।
विद्यार्थियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था
कोरोना काल में पहली बार बसों में लोग छतों पर बैठकर यात्रा करते देखे गए। उल्लेखनीय है कि कस्बे में दो परीक्षा केन्द्र है, जिसमें लगभग 736 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इससे पूर्व बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था करने में कई सामाजिक, शैक्षणिक संगठन लगे हुए दिखाई दिए। वही पुलिस के आला अधिकारी पूरे दिन स्थिति पर नियंत्रण के लिए दौड़ धूप करते दिखाई दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो