script

चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की नियत से तारबंदी

locationबस्सीPublished: Jan 10, 2021 10:43:21 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

जयचंदपुरा ग्राम पंचायत के लाडीपुरा रोड का मामला, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की नियत से तारबंदी

चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की नियत से तारबंदी

गठवाड़ी। चरागाह भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की नियत से तारबंदी के लिए पोल लगाने का मामला सामने आया है। मामला जयचंदपुरा ग्राम पंचायत में लाडीपुरा रोड स्थित चरागाह भूमिका है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमवारामगढ़ नायब तहसीलदार राजेन्द्र मीणा, सरपंच हरिनारायण यादव व ग्राम विकास अधिकारी कालूराम शर्मा को अवगत करवाया है।
लोग आक्रोशित हो गए
जानकारी के अनुसार जयचंदपुरा ग्राम पंचायत के लाडीपुरा रोड स्थित चरागाह भूमि पर शुक्रवार देर शाम को कुछ लोगों ने अतिक्रमण की नियत से सीमेंट के पोल गाड़ दिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने मामले को लेकर तहसील व पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया।
लोगों ने अतिक्रमण कर रखा
ग्रामीणों ने बताया कि लाडीपुरा गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित चरागाह भूमि पर अन्य लोगों ने भी कच्चा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। वहीं चरागाह भूमि के पास स्थित खेल मैदान की पर भी लोगों ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
इनका कहना है
-चरागाह भूमि पर सीमेंट के पोल लगाने की जानकारी मिली है। जल्द इन्हें हटवा दिया जाएगा। पटवारी को मौके पर भेजा है।
राजेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार जमवारामगढ़
-ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकयत मिलने के बाद सरपंच व पटवारी को अवगत करवा दिया है।
कालूराम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जयचंदपुरा

ट्रेंडिंग वीडियो