scriptस्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत | festival of vijayadashami | Patrika News

स्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

locationबस्सीPublished: Oct 08, 2019 05:41:20 pm

Submitted by:

Arun sharma

स्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागतआरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सव

स्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

स्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

स्वयंसेवकों का पथ संचलन: सजाए स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
कोटपूतली, चौमूं, विराटनगर, पावटा में निकाला पथ संचलन

विराटनगर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से कस्बे में विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन कस्बे के रामलीला मैदान से प्रांरभ होकर सुभाष चौक, वार्ड नंबर 2 ,सरकारी अस्पताल, वार्ड नंबर 3, मस्जिद से होते हुए, भीमसेन चोक, मुख्य बाजार से होकर बस स्टैंड होते हुए पंचवटी आश्रम में समापन हुआ । पथ संचलन में कोटपूतली जिला कार्यवाह लक्ष्मण मीणा ने कहा कि विजयादशमी उत्सव हिंदू समाज के गौरव एवं उत्साह को भरने वाला उत्सव है। आज हिंदू समाज अपने हिंदुत्व की विचारधारा से विश्व में फिर से दिशा देने की ओर प्रभावी ढंग से अग्रसर हो रहा है । इस प्रयास को समझ कर हमें पूरी तरह से संगठित होकर आसुरी शक्तियों की धराशाही करना होगा। उन्होंने कहा कि संघ की 94 वर्षों की अखंड राष्ट्रीय साधना का परिणाम है कि आज देश हिंदू संस्कृति के सभी मान बिंदुओं के प्रति आस्था और विश्वास भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मंच पर भी स्पष्ट दिखाई देता है। कार्यक्रम में विभाग बौद्विक प्रमुख मुन्नालाल मधुर, जिला बौद्विक प्रमुख ताराचंद सैनी, खंड कार्यवाह मांगीलाल सैनी ,उपखंड कार्यवाह गिरेंद्र जी एवं गणेश जी हित संघ के कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

चौमूं. चौमूं शहर में विजयदशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चौमूं नगर के तत्वावधान में मंगलवार को विजयादशमी उत्सव मनाया। इसके बाद सनातन शौर्य के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन शहर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्याम कॉलोनी के श्याम मंदिर से रवाना होकर सुभाष सर्किल, रावण गेट, नया बाजार, चौपड़, सदर बाजार, त्रिपोलिया बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, एसबीआई बैंक, पिवाला कुआं, दुर्गापोल, गौशाला चौक, जाटों का मोहल्ला, वीर हनुमान चौराहा, रींगस रोड, पक्का बंधा, बस स्टैंड, थाना मोड़ चौराहा होते हुए उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चौमूं नगर कार्यवाह गोविंद झालाणी ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के नगर संघ चालक नंदकिशोर कूलवाल, जिला सम्पर्क प्रमुख अटल मेठी, जिला सह कार्यवाह घोसल्या, जिला व्यवस्थापक प्रमुख महेश सैनी आदि मौजूद थे।
बनाए स्वागत द्वार, किया स्वागत
शहर में जिन मार्गो से पथ संचलन निकला उन मार्गो पर लोगों ने दर्जनों स्वागत द्वार बनाए। वहीं पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस दौरान बस स्टैंड पर व्यास मार्केट के दुकानदारों व लोगों ने तिरंगा ध्वज फहराकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इसके अलावा शहर में जहां से पथ संलन निकला उन स्थानों पर सैंकड़ों जगह लोगों ने समूहों में पुष्प वर्षा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो