scriptखाद्य सुरक्षा योजना: सरकारी कार्मिकों ने उठाया अनुचित लाभ, अब वसूली | Food Security Scheme: Government personnel availed unfair benefits, no | Patrika News

खाद्य सुरक्षा योजना: सरकारी कार्मिकों ने उठाया अनुचित लाभ, अब वसूली

locationबस्सीPublished: May 25, 2020 11:27:06 pm

Submitted by:

Surendra

सात लोगों से होगी एक लाख 33 हजार की वसूली

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा 5 किलोग्राम गेहूं

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा 5 किलोग्राम गेहूं

कोटपूतली. खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के नाम जुड़वाकर राशन का गेहूं उठाने वाले सात लोगों से 1 लाख 33 हजार 920 रुपए वसूल किए जाएंगे। इनमें क्षेत्र के 3 संपन्न व्यवसायी व 4 सरकारी कर्मचारी शामिल है जो इस योजना में अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे थे।
एसडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला कलक्टर के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता सूची में दर्ज जिन सरकारी कर्मचारियों व संपन्न परिवारों ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं प्राप्त किया है उनसे प्राप्त किए गए गेहूं के बदले भारतीय खाद्य निगम की इकोनोमी लागत व विभागीय खर्चों को जोड़कर वसूली की जाएगी। मृतक किशनलाल गुप्ता के परिवार से 17 हजार 145, आनन्द गुप्ता से 1215 व मुकेश कुमार गुप्ता से 2160 रुपए की वसूली होनी है। इसी तरह पावटा के गोवर्धनलाल से 26 हजार 460, घनश्याम शर्मा से 19 हजार 440, ब्रजमोहन से 36 हजार 450 व मिथलेश से 3 हजार 50 रुपए की वसूली के लिए कोटपूतली व पावटा के तहसीलदार को निर्देशित किया है। इन लोगों ने 49 क्विंटल 60 किलो गेहूं गलत तरीके से उठाया है। लाभ के पुनर्भरण की राशि जरिये चालान या वेतन से वसूली किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो