नईनाथ धाम बोड्या स्थित जगदीश सरोवर में तीन दोस्त नहाने गए थे। इस दौरान दो दोस्त तो बाहर थे और एक नहाने के लिए पानी में कूद गया। ग्राम पंचायत हंसमहल के खेड़लावास निवासी छोटेलाल बैरवा (35) नहाने के दौरान पानी के अंदर तक चला गया। जब वह बाहर नहीं निकला तो उसके दोनों साथी चिल्लाने लगे एवं लोगों को डूबने की बात बताई। इस पर लोगों ने बस्सी थाना एवं बस्सी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बस्सी थाना अधिकारी राजीव यदुवंशी एवं बांसखोह चौकी प्रभारी मातादीन मीना पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे एवं युवक को ढूंढने का प्रयास किया।
डेढ़ घंटे के प्रयास में युवक को निकाला
पुलिस ने इस मामले में एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। टीम को बगरू से आने में 2 घंटे लगते। जब तक सायंकाल 6:15 बजे पुलिस के दो जांबाज सिपाही विनोद कुमार मीना एवं रामराज मीना सरोवर में कूद गए। करीब डेढ़ घंटे तक पानी में रहकर रस्सी एवं लकड़ी के सहारे काफी देर तक युवक को तलाशा। आखिर 7:45 बजे युवक को ढूंढ लिया एवं बाहर निकाला। जब तक युवक दम तोड़ चुका था। मृतक छोटेलाल बैरवा के तीन भाई हैं एवं एक पुत्र व एक पुत्री है। चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे युवा
नईनाथ धाम बोड्या पर स्थित जगदीश सरोवर इस बार अच्छी बारिश होने से लबालब है। अभी 3 दिन पूर्व ही सरोवर पर चेतावनी बोर्ड एवं आपातकालीन नंबर भी लिखवाए गए हैं। बांसखोह पुलिस चौकी प्रभारी मातादीन मीना ने बताया कि रोज दिन में दो-तीन बार पुलिस की गाड़ी गश्त कर सरोवर से युवाओं को दूर भी करती है। लेकिन फिर भी युवा यहां आकर मौज मस्ती कर रहे हैं। कई युवा तैरना नहीं जानने के बावजूद भी यहां आकर इसमें नहाने लग जाते हैं। जिससे हादसे का शिकार हो रहे हैं।