आंखों में मिर्ची का पाउडर डाला....
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि भांकरोटा थाने में 10 मार्च को बूंदी के दबलाना, तार का खेड़ा निवासी कालूराम बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बाइक सवार दो जने व एक अन्य व्यक्ति ने ऑफ लाइन कैब कर सिरसी रोड के निमेड़ा के विनायक सिटी में छोड़ने के लिए कहा। विनायक सिटी में छोड़कर रुपए मांगे तो बदमाश आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि भांकरोटा थाने में 10 मार्च को बूंदी के दबलाना, तार का खेड़ा निवासी कालूराम बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बाइक सवार दो जने व एक अन्य व्यक्ति ने ऑफ लाइन कैब कर सिरसी रोड के निमेड़ा के विनायक सिटी में छोड़ने के लिए कहा। विनायक सिटी में छोड़कर रुपए मांगे तो बदमाश आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
फ्लैट में संदिग्ध युवक....
भांकरोटा थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, बिंदायका उपनिरीक्षक छगनलाल की टीम को सूचना मिली कि एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध युवक रहते हैं। पुलिस ने दबिश देकर संजू उर्फ मूलाराम बैरवा, कुलदीप उर्फ आशु राजपूत से पूछताछ की तो बताया कि ये दोनों व इनके दोस्त रोमियो उर्फ रोबिन व एक अन्य बाइक कैब के चालकों को गुमराह कर ऑफ लाइन बुक कर एक व्यक्ति को विनायक सिटी में ले आते और मिर्च डालकर बाइक व मोबाइल लूट लेते। बदमाशों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया है।
भांकरोटा थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, बिंदायका उपनिरीक्षक छगनलाल की टीम को सूचना मिली कि एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध युवक रहते हैं। पुलिस ने दबिश देकर संजू उर्फ मूलाराम बैरवा, कुलदीप उर्फ आशु राजपूत से पूछताछ की तो बताया कि ये दोनों व इनके दोस्त रोमियो उर्फ रोबिन व एक अन्य बाइक कैब के चालकों को गुमराह कर ऑफ लाइन बुक कर एक व्यक्ति को विनायक सिटी में ले आते और मिर्च डालकर बाइक व मोबाइल लूट लेते। बदमाशों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया है।
ये आरोपी गिरफ्तार....
गिरफ्तार संजू नागौर के पावा गांव निवासी है वहीं कुलदीप करौली के नादौती के केमला गांव हाल सिरसी रोड का रहने वाला है। इनके पास से लूटी बाइक व मोबाइल बरामद किए हैं। गिरोह ने गत वर्ष 24 अक्टूबर व 27 अगस्त को वारदात की। खुलासे में कांस्टेबल करण सिंह, कृष्ण चंद व महेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार संजू नागौर के पावा गांव निवासी है वहीं कुलदीप करौली के नादौती के केमला गांव हाल सिरसी रोड का रहने वाला है। इनके पास से लूटी बाइक व मोबाइल बरामद किए हैं। गिरोह ने गत वर्ष 24 अक्टूबर व 27 अगस्त को वारदात की। खुलासे में कांस्टेबल करण सिंह, कृष्ण चंद व महेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।