scriptशाहपुरा में 21 हजार लोगों के घर तक पहुंचेगा गंगाजल | Gangajal will reach the house of 21 thousand people in Shahpura | Patrika News

शाहपुरा में 21 हजार लोगों के घर तक पहुंचेगा गंगाजल

locationबस्सीPublished: Jul 24, 2021 11:19:02 pm

Submitted by:

Satya

ऋषिकेश से शाहपुरा पहुंचा गंगाजल
 
 
डाक बंगला परिसर में विधायक ने किया पूजन

शाहपुरा में 21 हजार लोगों के घर तक पहुंचेगा गंगाजल

शाहपुरा में 21 हजार लोगों के घर तक पहुंचेगा गंगाजल


शाहपुरा। कोरोना के चलते कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध है, लेकिन श्रावण मास में शाहपुरा क्षेत्र के लोग गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर सकेंगे। शाहपुरा विधायक की ओर से दो बड़ी टंकियों में ऋषिकेश से लाया गया गंगाजल शाहपुरा पहुंच चुका है। विधायक आलोक बेनीवाल व उनकी पत्नी सविता बेनीवाल ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को डाक बंगला परिसर में गंगाजल की पूजा की। पंडित श्याम लाल ने ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई।
इस गंगाजल को 21 हजार बोतलों में भकर विधानसभा क्षेत्र में वितरित किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के लोग पूजा कर सके। पूजा के दौरान यहां डाक बंगला परिसर में नगरपालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण, पालिका ईओ ऋषिदेव ओला, जलदाय विभाग के जेईएन दयाराम चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सोनु सिपुरिया, पुनीत भगेरिया, रवि अग्रवाल, विपिन बिहारी सैनी, गिरधारी लाल पलसानिया, पूरणमल सामोता, अनिल कुमार नरवल, अरविंद शर्मा, विनोद गोयल सहित कई पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रमोद अग्रवाल व सोनु सिपुरिया ने बताया कि ऋषिकेश से 2 बड़ी टंकियों में लाए गए गंगाजल को 21 हजार बोतलों में भरकर शिव में आस्था रखने वाले लोगों के घर-घर तक भिजवाया जाएगा। जिसका शुभारंभ रविवार को विधायक आलोक बेनीवाल के द्वारा किया जाएगा। विधायक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते कावड़ यात्रा स्थगित है। ऐसे में गंगाजल लोगों की पहुंच से दूर है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव में आस्था रखने वाले लोगों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
-गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु की पूजा कर लिया आर्शीवाद
शाहपुरा। ग्राम चिमनपुरा के सीताराम जी मन्दिर में ब्रह्मलीन पदमश्री संत नारायण दास महाराज के शिष्यों ने महाराज की मूर्ति व चरण कमलों की पूजा कर आशीर्वाद लिया। सीताराम जी मन्दिर में संत रामशरण दास महाराज व पुजारी दशरथ दास महाराज ने संत नारायण दास महाराज की मूर्ति का जलाभिषेक व पूजा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो