आग की लपटें देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी सामान जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
पीडि़त गिरधारी व बंशीधर ने बताया कि रात में अचानक मकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग लग गई। आग से घर की दीवार व झोंपड़ी जल गई तथा उसमें रखा सामान व नगदी भी आग की भेंट चढ़ गए। आग लगती देख परिजनों ने शोर मचाया। इस पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पानी डालकर आग पर काबू पाया। अभी तक सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चला है।
ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल
पुलिस थाने में सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज शाहपुरा पुलिस थाने में एक जने ने सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सुराणी थाना अजीतगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 फरवरी को सुबह सुबह उसका बडा भाई बिजेश कुमार बाइक लेकर शाहपुरा से अलवर तिराहे की तरफ कम्पनी के कलेक्शन के लिए जा रहा था । बीच रास्ते मे हाइवे पर मिडवे होटल के पास गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक् कर मार दी। जिससे बिजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस थाने में सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज शाहपुरा पुलिस थाने में एक जने ने सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सुराणी थाना अजीतगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 फरवरी को सुबह सुबह उसका बडा भाई बिजेश कुमार बाइक लेकर शाहपुरा से अलवर तिराहे की तरफ कम्पनी के कलेक्शन के लिए जा रहा था । बीच रास्ते मे हाइवे पर मिडवे होटल के पास गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक् कर मार दी। जिससे बिजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर चालक टक् कर मार कर मोके से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।