इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि एयू बैंक की ओर से आयोजित इस खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढऩे का मोका मिलेगा। उन्होंने सभी विजेता खिलाडय़िों को कडी मेहनत करने की बात कहते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं में प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अगर ऐसा ही उत्साह निरंतर देखने को मिला तो वह दिन दूर नहीं जब यह प्रतियोगिता आगामी वर्षों में खेलों का महाकुंभ बनेगी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल आने वाले खिलाडिय़ों को एयू फाउंडेशन की ओर से गोल्ड, रजत व कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल आने वाले खिलाडिय़ों को एयू फाउंडेशन की ओर से गोल्ड, रजत व कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले शारीरिक शिक्षक जयराम पलसानिया, सुरेश कुमार ढबास, कमल ढबास व अन्य का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव व कमलेश मंडोलिया ने किया। सीएसआर टीम के कमलेश मंडोलिया, मनोज यादव व कोच महेश कुमार जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर सहित आसपास की सभी पंचायतों के 13 वर्ष से 16 वर्ष तक के खिलाडिय़ों ने फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद व रिले दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें करीब 590 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में 13 वर्ष में महाकाल ग्रुप ने प्रथम, 16 वर्ष में शाहपुरा स्टेडियम में प्रथम, कबड्डी बालिका 16 वर्ष में राजकीय बालिका शाहपुरा में प्रथम, बालक 13 वर्ष में शाहपुरा स्टेडियम प्रथम, वॉलीबॉल में बी.आर कॉलेज ने प्रथम, खो खो में माजीपुरा सहित एथलेटिक्स में अन्य स्पर्धाओं में कुल 185 खिलाडिय़ों ने बाजी मारी।