राजस्थान में रिश्वत में नकदी की जगह चल रहा सोना, लाॅकर उगल रहे काला धन
बस्सीPublished: Sep 17, 2023 10:42:26 pm
जल-जीवन मिशन: लेन-देन में शामिल अधिकारियों के नाम होंगे उजागर
जयपुर। रिश्वत में अब नकदी की जगह सोना लिया जा रहा है। यह खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक के बाद एक की गई जब्ती की कार्रवाई में हुआ है। पहले योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) के कार्यालय और अब जल-जीवन मिशन (जेजेएम) में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। जेजेएम के तहत घर-घर तक नल पहुंचाने के काम में सोना बटोरा जा रहा है। लोगों के घर नल भले ही नहीं पहुंचे हो, लेकिन इससे जुड़े ठेकेदार और अधिकारियों के बीच सोने की डील बड़े स्तर पर हो रही है। अकेले जल-जीवन मिशन में ईडी दस किलो से ज्यादा सोना बरामद कर चुकी है। ईडी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि सोना किसके लिए लिया जा रहा था। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।