scriptGood news…शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण शुरू | Good news .. Corona vaccination starts at the State Hospital of Shahpu | Patrika News

Good news…शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण शुरू

locationबस्सीPublished: Jan 24, 2021 09:12:54 pm

Submitted by:

Satya

पहले दिन 39 चिकित्साकर्मियों का हुआ वैक्सीनेशन, ब्लॉक में 1500 चिकित्साकर्मियों को लगेंगे टीके
शाहपुरा में पहली खेफ में पहुंची थी को-वैक्सीन की 400 डोज

Good news...शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण शुरू

Good news…शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में कोरोना का टीकाकरण शुरू


शाहपुरा। लम्बे समय से कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहे क्षेत्रवासियों के लिए रविवार का दिन खुशी का पल लेकर आया। कोटपूतली के बाद अब शाहपुरा भी कोरोना वैक्सीन की 400 डोज की पहली खेफ पहुंचने पर शाहपुरा कस्बे के राजकीय अस्पताल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। बीसीएमएचओ शाहपुरा डॉ. विनोद शर्मा, अस्पताल प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल सहित अन्य चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद टीकाकरण की शुरुआत की। इस मौके पर टीकाकरण करने वाली टीम का माला पहनाकर अभिनंदन किया और फिर टीककारण की शुरुआत की। बालिका दिवस होने के कारण पहला टीका महिला चिकित्सक के लगाया गया।

इससे पहले शनिवार रात को कोरोना की को-वैक्सीन की पहली खेफ जयपुर से शाहपुरा पहुंचने पर कस्बे के राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ ने विधिवत पूजन किया था। इसके बाद वैक्सीन को अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में रखवाया गया। साथ ही सुरक्षा के लिए यहां टीकाकरण कक्ष के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए। पूरी तैयारी के बाद सुबह करीब 10.15 बजे टीकाकरण की शुरुआत की गई।
हालांकि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा होने से वहां पहले ही कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। पहले दिन टीका लगवाने वाले किसी भी कर्मचारी के किसी तरह की शिकायत देखने को नहीं मिली।
टीकाकरण के लिए 7 चिकित्साकर्मियों की टीम बनाई
अस्पताल प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल ने बताया कि शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में टीकाकरण करने के लिए 7 चिकित्साकर्मियों की टीम बनाई गई है। जिसमें सुपरवाइजर मोतीलाल वर्मा, एएनएम कमलेश शर्मा, एएनएम पूमन कुमारी, डाटा वैरिफायर विजेन्द्र शर्मा, मेलनर्स रामावतार यादव, गार्ड हजारी लाल जाट और टीका लगवाने वालों की निगरानी के लिए डॉ. उमेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन व वेटिंग, वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन सहित 3 कक्ष बनाए गए हैं।
टीम ने सूची के अनुसार एक-एक चिकित्साकर्मी के टीके की डोज लगाई। इसके बाद टीकाकरण कराने वाले कर्मचारियों को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन कक्ष में रखा गया। पहले दिन टीकाकरण कराने वाले किसी भी व्यक्ति में चक्कर आना या जी मिचलाना जैसी किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई।
बालिका दिवस होने से महिला चिकित्सक के लगाया पहला टीका
टीकाकरण की शुरुआत के दिन रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस होने से पहला टीका राजकीय अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. अल्का गुप्ता के लगाया गया। इसके बाद अस्पताल प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल, बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. अर्चना परमार, डॉ. सांवरमल बराला, डॉ. संजय शेखावत, मेलनर्स प्रमोद शर्मा, मोतीलाल वर्मा, धर्मेन्द्र टेलर, कौशल्या सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, मांगीलाल वर्मा, विक्रम सैनी, रामप्रकाश यादव, एएमएन कमलेश शर्मा समेत 39 चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया गया।

1 वायल में 20 डोज
शाहपुरा में को-वैक्सीन की 400 डोज पहुंची है। जिसमें 20 वायल है। एक वायल में 20 डोज है। एक वायल में 10 एमएल दवाई होती है। प्रति व्यक्ति 0.5 एमएल की डोज दी जा रही है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आइस लाइनिंग रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) में 2 से 8 डिग्री तापमान में रखा गया है। वैक्सीन की निगरानी के लिए वैक्सीनेशन कक्ष के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। खोलने के 4 घंटे के अंदर काम लेनी होती है, अन्यथा दवाई यूज नहीं कर सकते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो