scriptGreen and smart start in apartment, smart and solar connection in flat | अपार्टमेंट में ग्रीन और स्मार्ट शुरुआत, फ्लैट में स्मार्ट होम और सोलर कनेक्शन | Patrika News

अपार्टमेंट में ग्रीन और स्मार्ट शुरुआत, फ्लैट में स्मार्ट होम और सोलर कनेक्शन

locationबस्सीPublished: Sep 22, 2022 10:16:51 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

मेहमान के लिए मोबाइल से ही फ्लैट का लॉक खोल देना, कहीं से बैठे हुए एयर कंडीशनर या पंखा चालू कर देना। वहीं बच्चे स्कूल से आएं और घर पर ना होने पर ऑफिस से ही उनके लिए घर का दरवाज़ा खोल देना स्मार्ट और लक्ज़री जरुरत रहेगी।

अपार्टमेंट में ग्रीन और स्मार्ट शुरुआत, फ्लैट में स्मार्ट और सोलर कनेक्शन
अपार्टमेंट में ग्रीन और स्मार्ट शुरुआत, फ्लैट में स्मार्ट और सोलर कनेक्शन
जयपुर। जयपुर और बड़े शहरों की तरह छोटी रिहायशी इमारतों का प्रचलन अब उदयपुर में भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है और इसमें नयापन लाना सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है। उदयपुर शहर में पहली बार मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में हर फ्लैट को अत्याधुनिक स्मार्ट होम, अलग सोलर कनेक्शन देकर पूर्णतया आत्मनिर्भर किया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.