एक सप्ताह में किराना दुकान के दो बार तोड़े ताले
मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित अरूण किराना स्टोर में एक सप्ताह में दूसरी बार की चोरी हो चुकी

पावटा। पावटा में चोरी का सिलसिला जारी होने से कस्बेवासी चिंतित है, चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित अरूण किराना स्टोर में एक सप्ताह में दूसरी बार की चोरी हो चुकी है।
एक सप्ताह पूर्व इसी दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित कीमती सामन चुरा कर ले गए थे। दुकानदार हीरालाल मंगल ने बताया मंगलवार को सुबह दुकान खोलने आया तो, दुकान के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा मिला।
बीडी, सिगरेट, गुटखा व चाय के पैकेट ले गए
प्रागपुरा पुलिस को सूचना दी जिस पर थाने से एएसआई दिलीप यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। दुकान का समान संभालने पर बीडी, सिगरेट, गुटखा व चाय के पैकेट आदी गायब मिले व दुकान का गल्ला खुला मिला, जिसमें रखी नकदी आदी नहीं मिली।
सीसीटीवी कैमरों की मांग
पावटा सरपंच उर्मिला अग्रवाल, उप सरपंच राहुल चौहान सहित कई लोगों ने कस्बे में बढ़ रही चोरियों पर आक्रोष जताते हुए कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। प्रागपुरा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आइपीएस ने दुकानदारों से रात को दुकानों के आगे बिजली का बल्व जलाने व सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था करने की अपील की।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज