कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि आमजन को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े। क्षेत्र में ही उनको उपचार की सुविधा मिल सके। विधायक ने चिकित्साकर्मियों को सावधान करते हुए कहा कि मरीजों से शिकायतें भी मिल रही है। ऐसे में सभी कार्मिक निष्ठा से कार्य करें, मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रधान मंजू देवी शर्मा, चेयरमैन बंशीधर सैनी, एसडीएम मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण, बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरीश मोहन मुदगल, पंचायत समिति सदस्य सुफी निजामुद्दीन, पार्षद गिरधारी जाट ने भी विचार व्यक्त किए। बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा व अस्पताल प्रभारी डॉ. मुदगल सहित अन्य चिकित्सकों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
बीसीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. बीआर कुमावत, मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. जेपी योगी, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.महेंद्र पलसानियां, हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.सांवरमल बराला, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.ओपी बधाला, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम मीणा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा पारीक सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया।
इस दौरान स्त्रीरोग से संबंधित 176 मरीजों, शिशुरोग के 89, हड्डी रोग के 97, ईएनटी के 82, दंतरोग के 57, मनोरोग के 90, गैर संचारी रोग के 495, मेडीसन के 522, नेत्ररोग के 73 मरीज लाभांवित हुए। इसके अलावा शिविर में 143 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। जयपुर से आई कैंसर वैन के माध्यम से 16 लोगों की कैंसर की जांच की गई। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में पांच लोगों ने रक्तदान किया तथा 112 लोगों का चिरंजीवी योजना में पंजीयन किया गया।