scriptइंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहता हूं अलग मुकाम : पंकज जयसवाल | I want to make a different position in film industry: Pankaj jaiswal | Patrika News

इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहता हूं अलग मुकाम : पंकज जयसवाल

locationबस्सीPublished: Jan 28, 2022 12:10:59 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

फिल्मों की दुनिया एक अलग ही संसार है। चमकती हुई इस दुनिया की चकाचौंध में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है या जिनके पास कोई फिल्मी कनेक्शन नहीं है। हजारों लोग हैं जो कतारों में लगे हैं…

इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहता हूं अलग मुकाम : पंकज जयसवाल

इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहता हूं अलग मुकाम : पंकज जयसवाल

जयपुर। फिल्मों की दुनिया एक अलग ही संसार है। चमकती हुई इस दुनिया की चकाचौंध में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है या जिनके पास कोई फिल्मी कनेक्शन नहीं है। हजारों लोग हैं जो कतारों में लगे हैं, अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं कि कब फिल्मी दुनिया से संदेश आए और सफलता उनके कदम चूमे। अभिनेता, लेखक, निर्देशक, डांसर जैसे कई प्रोफेशन हैं जहां लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। हजारों लोगों में किस्मत चमकती कुछ चुनिंदा लोगों की ही है। गिनती के ही लोग होते हैं जो सफल हो पाते हैं। इस तरह का एक नाम है पंकज जयसवाल (Pankaj jaiswal)।
संघर्ष भरा रहा आगाज
मनोरंजन की दुनिया में उनका आगाज संघर्ष से भरा रहा। उन्होंने कई प्रयास किए जो लोगों के सामने नहीं आ पाए। साल 2016 में ‘ना हौसला हारेंगे हम’ नामक एक टीवी सीरियल लॉन्च किया। इसके अलावा, पंकज (Pankaj jaiswal) ने ‘अम्मा की बोली’ के साथ एक फिल्म निमार्ता के तौर पर अपनी नई पारी का आगाज किया। फिल्म प्रोडक्शन में आने के पीछे मौजूद अपनी प्रेरणा को लेकर पंकज ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि बचपन से मैं फिल्में देखना पसंद करता था और मुझे इससे बहुत खुशी मिलती थी। फिल्म देखने के साथ ही फिल्म निर्माण में भी मेरी रुचि बढ़ती हुई नजर आई। भारत एक ऐसी जगह है जहां फिल्मों को बहुत बड़े स्केल पर बनाया जाता है। फिल्में बहुत ही सारी भावनाएं लेकर बनाई जाती है। अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में पंकज के बारे में पंकज (Pankaj jaiswal) कहते हैं कि अभी ज्यादा कुछ तय नहीं किया है। यह जरूर है कि कुछ नई योजनाएं शुरू करने पर काम कर रहा हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो