scriptपानी सूखा, तो सबने मुंह फेरा अब दे रहा हादसे को न्योता | If the water is dry, everyone turns around | Patrika News

पानी सूखा, तो सबने मुंह फेरा अब दे रहा हादसे को न्योता

locationबस्सीPublished: Nov 25, 2020 10:49:30 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

आबादी क्षेत्र में खुला कुआं दे रहा हादसे को न्योता, विद्यालय में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी इसी सड़क मार्ग से निकलते

पानी सूखा, तो सबने मुंह फेरा अब दे रहा हादसे को न्योता

पानी सूखा, तो सबने मुंह फेरा अब दे रहा हादसे को न्योता

रेनवाल मांजी। ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते मोहब्बतपुरा गांव में सड़क मार्ग के पास स्थित आम रास्ते में खुला कुआं हादसे को न्योता दे रहा हैं।
आबादी क्षेत्र होने के कारण कुएं के पास से दिन-रात लोग गुजरते है, विद्यालय में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी इसी सड़क मार्ग से निकलते हैं।
6 साल से यह कुआं सूखा पड़ा
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 15-20 साल पहले तक इस कुएं पर पानी भरने वाली महिलाओं की दिनभर चहल-पहल रहती थी, लेकिन भूजल स्तर गिरने के बाद पिछले 6 साल से यह कुआं सूखा पड़ा हैं। इसके बाद पंचायत प्रशासन ने भी मुंह फेर ली और कोई सूध नहीं ली।
जाल लगवाने का प्रयास किया जाएगा
ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को अवगत करवाकर खुला कुआं पर जाल लगवाने की मांग की हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत मोहब्बतपुरा ग्राम विकास अधिकारी शिवराज पारीक ने बताया कि मौका स्थित का जायजा लेकर खुला कुआं पर जाल लगवाने का प्रयास किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो