scriptनए परिसीमन में 33458 मतदाता 40 वार्डो में होंगे विभाजित | In the new delimitation, 33458 voters will be divided into 40 wards | Patrika News

नए परिसीमन में 33458 मतदाता 40 वार्डो में होंगे विभाजित

locationबस्सीPublished: Jun 09, 2020 11:32:45 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पर्यवेक्षकों व प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में एसडीएम नानूराम सैनी की उपस्थिति में हुआ, पालिका क्षेत्र को 5 पर्यवेक्षक सर्किल में बांटा गया है। इसमें 40 प्रगणक लगाए गए है

नए परिसीमन में 33458 मतदाता 40 वार्डो में होंगे विभाजित

नए परिसीमन में 33458 मतदाता 40 वार्डो में होंगे विभाजित

कोटपूतली। पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए लगाए गए पर्यवेक्षकों व प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में एसडीएम नानूराम सैनी की उपस्थिति में हुआ। नए परिसीमन के अनुसार कस्बे में 40 वार्ड बनाए गए है। इनमें कुल 33458 मतदाता विभाजित होंगे। पालिका क्षेत्र को 5 पर्यवेक्षक सर्किल में बांटा गया है। इसमें 40 प्रगणक लगाए गए है। एसडीम ने प्रगणकों को निर्वाचक नामावली तैयार करने व भौतिक सत्यापन के बारे में बताया।
प्रारूप का प्रकाशन 27 जून को
विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के 1 जनवरी 2020 अंतिम प्रकाशन के अनुसार कस्बे में 17660 पुरुष व 15798 महिला मतदाता थी। अब इन मतदाताओं को नगरपालिका के 40 भागों में विभाजित किया जाना है। मतदाता सूचियों की चैक लिस्ट 17 जून तक तैयार की जाएगी और इनका भौतिक सत्यापन कर इनकी प्रारूप का प्रकाशन 27 जून को किया जाएगा।
ये रहे बैठक में उपस्थित
प्रारूप प्रकाशन पर दावे व आपत्तियां 3 जुलाई तक ली जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार अनूप सिंह, चुनाव शाखा प्रभारी रामवीर यादव, पप्पू राम यादव व रामावतार नागर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे प्रगणक प्रवीण कुमार व सौरव सैनी को नोटिस जारी किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो