महिला सरपंचों को दी इन योजनाओं की जानकारी
महिला सरपंचों से ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यो एवं ग्राम पंचायतों की समस्याओं की जानकारी ली

विराटनगर। महिला सरपंच संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सीईओ अतहर आमीन खान के निर्देश पर शुक्रवार को विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा ने पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचों को पंचायत राज एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
योजना के बारे में विस्तार से बताया
इस अवसर पर विकास अधिकारी मीणा ने 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम, ग्रामीण विकास की प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, सांसद कोष, विधायक कोष, स्वच्छ भारत मिशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान विकास अधिकारी ने महिला सरपंचों से ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यो एवं ग्राम पंचायतों की समस्याओं की जानकारी ली।
पेंशनर की बैठक आज
विराटनगर. कस्बे में हनुमान बगीची में शनिवार को 11 बजे पेंशनर समाज की बैठक आयोजित होगी। पेंशनर समाज अध्यक्ष रामगोपाल पांडे ने बताया की बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज