scriptशाहपुरा में महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आगाज | Inter college volleyball competition of women's category will start in | Patrika News

शाहपुरा में महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आगाज

locationबस्सीPublished: Dec 02, 2021 08:28:00 pm

Submitted by:

Satya

-जयपुर जिले की 14 टीमें लेगी हिस्सा

शाहपुरा में महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आगाज

शाहपुरा में महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आगाज


शाहपुरा।

शाहपुरा कस्बे के त्रिवेणी रोड स्थित बी आर महाविद्यालय में राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित महिला वर्ग की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज होगा। प्रतियोगिता का उदघाटन सुबह 9 बजे होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा होंगे और अध्यक्षता बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा की प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह करेगी। निदेशक सीताराम चौधरी ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महारानी कॉलेज जयपुर, कनोडिया कॉलेज, सैंट विलफ्रेड कॉलेज, भवानी निकेतन महाविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जामडोली फिजिकल एजुकेशन, सुबोध कॉलेज, बियानी कॉलेज, अलंकार कॉलेज के साथ जयपुर ग्रामीण के कई महाविद्यालयों सहित जयपुर जिले की 14 टीमें हिस्सा लेंगी।
संस्था निदेशक सीताराम चौधरी ने बताया बी आर महाविद्यालय इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पिछले 4 वर्षों से लगातार सफल आयोजन करवा रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं की खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा खेलों से स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी मिलती है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सुबह 8 बजे मैनेजर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी टीमों के मैनेजर की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस दौरान सभी मैचों के ड्रा निकाले जाएंगे। उसके बाद प्रतियोगिता के उदघाटन होगा और फिर लगातार मैच खेले जाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय के नॉमिनी सदस्य रामनारायण पूनिया व डॉ शहजाद सिंह भी मौजूद रहेंगे।
मोबाइल एप से घर बैठे मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम
शाहपुरा। अब मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। कॉलेजों में विद्यार्थियों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। चिमनुपरा के बाबा भगवानदास राजकीय विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कलस्टर शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई।
ईएलसी क्लब संयोजक डॉ. चंचल कराडिया ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण एप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल एप से फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, जन्मतिथि प्रमाण पत्र व स्थायी पते के दस्तावेजों के माध्यम से घर बैठे भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। प्राचार्य डॉ.रजनी माथुर ने कहा कि वर्तमान में तकनीकी युग है। आज बहुत सारी सुविधाएं हमारे मोबाइल में आ गई है। इसका लाभ लेना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो