Cricket matches - फाइनल क्रिकेट मैच देखना पड़ा महंगा
वह दो घंटे बाद वापस आया तो उसकी बाइक नदारद मिली तो उसके होश उड़ गए, चोर ले गए बाइक

दूदू। कस्बे में एक युवक को क्रिकेट का फाइनल मैच देखना उस समय महंगा पड़ गया, जब पीछे से चोर उसकी बाइक को चुराकर ले गए।
जानकारी के अनुसार मालपुरा रोड़, रघुनाथ कॉलोनी दूदू निवासी शैलेन्द्रसिंह राजावत रविवार को दूदू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही दूदू क्रिकेट प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच का मुकाबला देखने के लिए दोपहर 2.30 बजे अपनी बाइक को पोस्ट ऑफिस के पास खड़ा करके स्कूल मैदान में चला गया। जब वह करीब दो घंटे बाद वापस आया तो उसकी बाइक नदारद मिली तो उसके होश उड़ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में बाइक मालिक शैलेन्द्र सिंह ने सोमवार को दूदू थाने में मामला दर्ज कराया है।
शांतिभंग में तीन गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थाना एसआइ सुभाषचंद यादव ने बताया कि पुलिस ने लड़ाई-झगड़ा कर शांतिभंग कर रहे गणेश कॉलोनी, दूदू निवासी अरूण 22 पुत्र नारायण राजनट व उसके भाई राहुल राजनट 21 को तथा इन्द्रा कॉलोनी, दूदू निवासी चिन्ना 50 पुत्र यासीन खां को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज