scriptपुलिस बोली, मौका-मुआयना कराना है तो गाडी लेकर आओ, देखों तस्वीर… | jaipur Police said, bring a vehicle if you want to inspect | Patrika News

पुलिस बोली, मौका-मुआयना कराना है तो गाडी लेकर आओ, देखों तस्वीर…

locationबस्सीPublished: Feb 11, 2020 11:35:59 pm

Submitted by:

Surendra

पीडि़त परिवादी को झेलनी पड़ी दोहरी मार
 

पुलिस बोली, मौका-मुआयना कराना है तो गाडी लेकर आओ

पुलिस बोली, मौका-मुआयना कराना है तो गाडी लेकर आओ

गठवाड़ी. अगर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को घटनास्थल का मौका मुआयना करना है तो उसके लिए परिवादी को थाने अपना वाहन लेकर जाना पड़ेगा। इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। एक ऐसा ही मामला मंगलवार को देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव निवासी सुरेशचंद मीणा की 8 फरवरी को गांव में आयोजित एक शादी समारोह से बाइक चोरी हो गई थी। घटना के दूसरे दिन पीडि़त ने मनोहरपुर थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इसके बाद मंगलवार को जांच अधिकारी एएसाआई रमेशचंद ने परिवादी को मौका देखने के लिए बाइक लेकर थाने बुलाया। थाने पहुंचे पीडि़त को जांच अधिकारी को अपनी बाइक से भोजपुरा गांव में घटनास्थल का मुआयना करवाकर वापस मनोहरपुर थाने छोडऩा पड़ा। ऐसे में परिवादी को दोहरी मार का सामना करना पड़ा।
अगर परिवादी खुद जाना चहा रहा हो तो साथ जाते हैं। मैंने आरसी सहित कागजों की कॉपी के लिए बुलाया था। ऐसी कोई बात नहीं है खुद भी जाकर मौका देखते हैं।

रमेशचंद, जांच अधिकारी व एएसआई, मनोहरपुर थाना
जांच अधिकारी ने मौका देखने के लिए फोन कर बाइक लेकर थाने बुलाया था। बाइक की आरसी की कॉपी मैंने रिपोर्ट के साथ दे दी थी।

सुरेशचंद मीणा, परिवादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो