scriptजयपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, 4 गिरफ्तार | Jaipur Rural Police caught drug paraphernalia, 4 arrested | Patrika News

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, 4 गिरफ्तार

locationबस्सीPublished: Mar 05, 2020 11:13:12 pm

Submitted by:

Surendra

3 करोड़ रुपए की 1 लाख 87 हजार 416 नशीली टेबलेट, 183 सिरप व 10 इंजेक्शन किए जब्त
मेडिकल दुकानों पर खुलेआम बिक रही थी प्रतिबंधित नशीली दवाइयां

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, 4 गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा, 4 गिरफ्तार

शाहपुरा/कोटपूतली/ आंतेला. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन हाइवे के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुरा व कोटपूतली क्षेत्र में संचालित मेडिकल की दुकानों पर दबिश देकर नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जयपुर ग्रामीण एसपी की ओर से गठित संयुक्त विशेष टीम ने राजमार्ग पर शाहपुरा, कोटपूतली व सरुंड थाना इलाके में कार्रवाई 1 लाख 87 हजार 416 नशीली टेबलेट, 183 सिरप व 10 इंजेक्शन जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी कीमत करीब करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कोटपूतली से पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई है।
पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने जयपुर में ममाले का खुलासा करते हुए बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाइवे अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार देर शाम को पुलिस की 5 टीमों ने 5 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी तो मेडिकल की दुकानों पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा मिला। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि एएसपी मुख्यालय ज्ञानचंद यादव एवं एएसपी कोटपूतली भरतलाल मीणा के निर्देशन में चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में औषधी नियंत्रक संगठन विभाग से मिलकर एक विशेष संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। इसके अलावा शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल व कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव के निर्देशन में शाहपुरा, प्रागपुरा, सरुंड व कोटपूतली इलाके में चार अन्य पुलिस टीमें गठित की। टीम ने भाबरू शाहपुरा निवासी बनवारी लाल शर्मा व विनोद कुमार, बागवान कॉलोनी कोटपूतली निवासी बजरंग लाल महाजन व हंसराज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिससे इलाके में अन्य जगह भी नशीली दवाइयों के कारोबार का पता लगाया जा सके।
खुलेआम बिक रही थी नशीली दवाइयां

टीम ने ग्राम भाबरू में रामेश्वर मेडिकोज, कोटपूतली में बजरंग लाल महाजन व सरूंड थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में हाइवे पर संचालित श्याम मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। आंतेला के दीपक मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने पांचों स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत तीन प्रकरण दर्ज कर 4 करोबारियों को गिरफ्तार किया है।
3 करोड़ की दवाएं जब्त

पुलिस ने 14 हजार 148 सिम्पलेक्स सी प्लस कैप्सूल, 3900 ट्रावोन कैप्सूल, 10 हजार 400 प्रोजोलाम 0.5 टेबलेट, 3036 टोरमानिल एक्सट्रा टेबलेट, 300 ट्रोमानिल सेमी टेबलेट, 70 हजार 672 कैप्सूल स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस, 84 हजार टेबलेट लोमोटिल, 960 टेबलेट डाइफेनोक्सीलेट हाइड्रोक्लोराइड, 183 महारेक्स सिरप, 10 कान्ट्रामोल 100 इंजेक्शन जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुरस्कार की घोषणा

जयपुर ग्रामीण एसपी ने बताया कि चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल रामस्वरुप, रामसिंह, ममता, विकास की विशेष टीम गठित की गई। औषधी नियंत्रक अधिकारी अमृता सोनगरा की टीम में अमन ठाकुर, अर्जुनलाल मीणा, रामप्रसाद कुमावत, नवीन, आशीष, महेश व महेन्द्र सिंह थे। इसके अलावा शाहपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, एएसआई जगदीश, कालूराम, कांस्टेबल रामोतार, ओमवीर, सुभाष, मनीष, कृष्णा, गीता, ममता, श्रवण कुमार। प्रागपुरा थाना प्रभारी कुंदन कुमार कंवरिया की टीम में कांस्टेबल ताराचंद, रामचन्द्र, जितेन्द्र, थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह की टीम में एसआई मंजू, केसुराम, हैड कांस्टेबल सतपाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, रामानंद, नरेन्द्र, थाना प्रभारी सरूंड सुभाषचन्द्र की टीम में कांस्टेबल तेजाराम, दिनेश, सुनील, राजेन्द्र शामिल थे। उक्त संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सेंगाथिर ने नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार व प्रसंशा पत्र देने की घोषणा की है।
10 साल से नशे का कारोबार

पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सामने आया कि उक्त दुकानों पर लाइसेंस की आढ़ में करीब 10 वर्ष से नशे का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अब तक नशीली दवाइयां बेच कर करीब करोड़ों रुपए का कारोबार कर चुके। नशे के कारोबारी ट्रक चालकों, युवाओं एवं मजदूरों को नशीली दवाइयां बेचकर नशे का आदी बनाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे थे। इन नशीली दवाइयों की मात्र एक गोली के सेवन से 12 घंटे तक नशा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो