scriptपंचायत के सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी | JCB on 30 year old encroachment in Panchayat's public square | Patrika News

पंचायत के सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

locationबस्सीPublished: Oct 23, 2021 09:50:07 pm

Submitted by:

Satya

-पंचायत ने समझाइश कर आम सहमति से कार्रवाई को अंजाम दिया, ग्रामीणों ने की सराहना

पंचायत के सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

पंचायत के सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी


बिशनगढ़ में पंचायत ने सार्वजनिक चौक से 30 साल पुराने अतिक्रमण को हटाया


-पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के बाद सार्वजनिक चौक में सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य शुरू किया,

-पंचायत ने समझाइश कर आम सहमति से कार्रवाई को अंजाम दिया, ग्रामीणों ने की सराहना
शाहपुरा।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिशनगढ़ में पंचायत प्रशासन ने गांव के सार्वजनिक चौक में 30 साल पुराने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी से अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। पंचायत द्वारा आम सहमति से अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक चौक खाली कराने की कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा।
ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास यादव व ग्राम विकास अधिकारी शंकर डोडवाडिया ने बताया कि बिशनगढ़ में कुछ लोगों ने सार्वजनिक चौक में करीब ३० साल से अतिक्रमण किया हुआ था। इस मामले में ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने समझाइश कर आम सहमति बनने पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमणों को हटाया।
सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सभी वार्डपंचों और ग्रामीणों ने मिलकर अतिक्रमियों को समझाया और इसके बाद कार्रवाई की। आम सहमति बनने पर पंचायत ने 30 साल पुराने अतिक्रमणों को हटाकर सार्वजनिक चौक खाली कराया। इसके बाद यहां सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य आरंभ किया गया।
इस दौरान डॉ रामेश्वर निर्मल, रामेश्वर जाजम, गिरधारी लाल मीणा, प्रहलाद, राजेन्द्र, रमेश गुर्जर, चंदाराम, कालूराम, रामजीलाल टाटला, महेश मीणा, बनवारी खातोदिया, बालू गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, रामजीलाल सेवरिया, अशोक मीणा, बुद्धराम, गजानंद नोंगिया, रामजीलाल गोठवाल, अमित यादव, धवल राम सहित कई लोग मोजूद थे।
शुरुआत में विरोध, समझाइश पर माने

हालांकि यहां नोटिस जारी करने और कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों ने हल्का विरोध जताया, लेकिन ग्राम पंचायत ने समझाइश कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पंचायत सरपंच, सभी वार्डपंचों और गांव के गणमान्य लोगों ने एकत्रित होकर अतिक्रमियों को समझाया और सहमति बनने पर जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो