scriptअलवर मेवात की ओर से आने वाले संदिग्ध पर रखे नजर | Keep an eye on the suspect coming from Alwar Mewat | Patrika News

अलवर मेवात की ओर से आने वाले संदिग्ध पर रखे नजर

locationबस्सीPublished: Oct 24, 2020 11:53:39 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

राजनौता पुलिस चौकी पर सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, ग्रामीणों ने राजनौता पुलिस चौकी को स्थाई कर गश्त बढ़ाने की रखी मांग

अलवर मेवात की ओर से आने वाले संदिग्ध पर रखे नजर

अलवर मेवात की ओर से आने वाले संदिग्ध पर रखे नजर

प्रागपुरा। राजनौता पुलिस चौकी अलवर मेवात सीमा से जुड़े हुए जिले के बार्डर पर है। इसलिए पुलिस स्टाफ व ग्रामीणजन अलवर मेवात की ओर से आने वाले संदिग्ध पर नजर रखे। जो भी कस्बे सहित बाहरी सीमा से आया हुआ कोई संग्दिध नजर आता है तो तुरन्त प्रभाव से उसकी जानकारी पुलिस को देवे। सूचना देने वालो की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी।
यह बात थाना अन्तर्गत राजनौता पुलिस चौकी पर प्रागपुरा थाना प्रभारी आइपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कही। उपाध्याय की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य व व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई।
अकेली पुलिस कुछ नहीं कर सकती
आइपीएस ने मौजूद लोगों से कहा की आमजन के सहयोग बिना अकेली पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। पुलिस द्वारा सीएलजी सदस्य भी इसी लिए बनाए जाते है, क्योंकि वो बिना वर्दी की पुलिस होती है जो जनता के बीच रहती है, जिससे वो सभी गतिविधियों की जानकारी थाने तक पहुंचा सके। पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन व पुलिस के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। इसके लिए आमजन का सहयोग जरूरी है।
आइपीएस ने दिया सदस्यों को आश्वासन
थाना प्रभारी ने अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर आगामी दशहरा पर्व दिपावली पर्व व अन्य त्यौहारों पर सभी समुदाय में आपसी भाईचारा अपनाने, शांति सोहार्द बनाए रखने, थाना बीट क्षेत्र इलाके में पुलिस से संबंधित कोई भी मामला होने या कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने व मदद करने की अपील की। सीएलजी बैठक में आइपीएस से सीएलजी सदस्य कारोली सरपंच श्रवण सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच रामकरणसिंह गुर्जर, राजनौता सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, कैरोडी सरपंच उदयवीरसिंह, प्रेमनगर सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम जाट, पाछुडाला सरपंच निर्मलसिंह, मंढा सरपंच प्रतिनिधि धीरसिंह, रोताशसिंह ने राजनौता अस्थाई पुलिस चौकी को स्थाई चौकी का दर्जा दिलाने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने व पुलिस गश्त बढाने की मांग की, जिस पर आइपीएस ने सदस्यों को आश्वासन दिया। इस दौरान अनेक सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों ने आइपीएस का साफा पहनाकर स्वागत किया।

ट्रेंडिंग वीडियो