scriptकोरोना से ऐसे रखे अपने आप को सुरक्षित | Keep yourself safe from corona like this | Patrika News

कोरोना से ऐसे रखे अपने आप को सुरक्षित

locationबस्सीPublished: Sep 09, 2020 10:49:38 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

कोरोना को लेकर आमुखीकरण पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, मास्क पहनने से पहले पानी और साबुन से हाथ धोने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई

Corona Awareness

कोरोना से ऐसे रखे अपने आप को सुरक्षित

रेनवाल मांजी। ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करना, स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देना, ग्रामीणों को मास्क का उपयोग करने, मास्क पहनने से पहले पानी और साबुन से हाथ धोने आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यहां भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कोरोना को लेकर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी संगीता चौधरी ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में एसआरजी के अधिकारी सुभाष धाकड़ ने ग्रामीणों को कोरोना से कैसे रखे अपने आप को सुरक्षित की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में लक्ष्मण चौधरी, रविशंकर, शिल्पी पारीक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कई लोग मौजूूद थे।
कोरोना जागरुकता कार्यशाला का आयोजन
गहलोता ग्राम पंचायत परिसर में स्थित राजीव गंाधी सेवा केन्द्र में बुधवार से कोरोना महामारी जागरुकता के लिए पांच दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुरू हुई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप चारण, मनरेगा सचिव गुमानमल चौधरी, पंचायत सहायक रविशंकर शर्मा व पवन कुमार मेडतवाल, एएनएम शीला कुमारी स्वामी, आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता सहित समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यशाला में जिला संदर्भ व्यकित दिनेश टेलर ने संभागियों को कोरोना महामारी व उसके बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
सोशल डिस्टेंस अपनाने की सलाह
कोदर के तेजाजी धर्मशाला परिसर में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल शर्मा, पंचायत कनिष्ठ सहायक घनश्याम शर्मा ने ग्रामीणों को कार्यशाला के दौरान सोशल डिस्टेंस अपनाने, मास्क लगाकर रहने, भीड़ से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच मदन निठारवाल, गोपाल चलावरिया, रामजीवण निठारवाल एंव स्थानीय कार्मिक सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहीं।
कोर गु्रप की बैठक में चर्चा
आकोदा ग्राम पंचायत में बुधवार को पीईईओ रमेश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में कोर गु्रप कमेटी की बैठक हुई जिसमें केन्द्र तथा राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। ग्राम पंचायत सहायक अशोक लाटा व कैलाश चन्द ने बताया कि बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी द्वारा घर घर जाकर सतत सर्वे जारी रखने व इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ कार्य की रिपोर्ट अपरान्ह 2 बजे तक भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में बीएलओ, ग्राम पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी, एएलएस आदि ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो