scriptबीएसएफ जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई, पिता की आंखें पथराई | Last farewell to BSF jawan with moist eyes, father's eyes stoned | Patrika News

बीएसएफ जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई, पिता की आंखें पथराई

locationबस्सीPublished: Jan 18, 2020 11:46:51 pm

Submitted by:

Surendra

सैनिक सम्मान से जवान की अंत्येष्टि

बीएसएफ जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई, पिता की आंखें पथराई

बीएसएफ जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई, पिता की आंखें पथराई

नारहेड़ा. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में गुवाहटी में तैनात ग्राम खड़ब निवासी जवान को शनिवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अंत्येष्टि में शामिल हुए। बेटे मनुज ने मुखाग्नि दी। असम की राजधानी गुवाहटी में बीएसएफ की 60 वीं बटालियन में तैनात जवान शैलेन्द्र मीणा का निधन करंट से होना बताया जा रहा है। जवान की पार्थिव देह गुवाहटी से शुक्रवार रात को सरूण्ड पुलिस थाने में पहुंची, शनिवार सुबह नारहेड़ा बस स्टैण्ड से बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवाओं ने भारतमाता के जयकारे लगाते हुए पार्थिव देह अंतिम यात्रा निकाली। युवाओं ने भारत माता की जय, शैलेन्द्र कुमार अमर रहे व जब तक सुरज चांद रहेगा, शैलेन्द्र तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाए। सैनिकों ने अंतिम सलामी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार मीणा (35) सोमवार को कंरट लगने से बेहोश हो गया था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार रात का उनका निधन हो गया। परिजनों से टेलीफोन पर कुछ ही दिनों में छुट्टी पर आने की बात कही थी। शैलेन्द्र अप्रेल 2011 में तकनीकी ग्रेड से बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उनके पिता हनुमान प्रसाद मीणा शिक्षक है, जबकि माता छोटी देवी गृहणी है। शैलेन्द्र के एक पुत्री नेहा (14) व एक पुत्र मनुज (12) है। परिवार में तीन बहिने व एक छोटा भाई भी है। शुक्रवार सुबह शैलेन्द्र की निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पथराई बुजुर्ग शिक्षक पिता की आंखें

अपने बेटे के शरीर को तिरंगें में लिपटा देख कर शिक्षक पिता हनुमान प्रसाद की आखें भर आई। उनके चेहरे पर जहां एक तरफ बेटे के जाने का गम झलक रहा था, तो दूसरी तरफ गर्व भी था कि जिस देश प्रेम की शिक्षा वो बच्चों को देते रहे हैं, उसी देशप्रेम की भावना को साकार करने में उनका बेटा देश की सेना में तैनात था। शैलेन्द्र के पिता ने अपने कंपकंपाते हाथों से भारत माता की जय बोलते हुए अपने बेटे को अंतिम सेल्यूट किया।
ये हुए शामिल-

अंत्येष्टि में स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र यादव, मालाराम फागणा, सरपंच गोकल आर्य, पंसस रामसिंह गुर्जर, भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, भाजपा नेता उदयसिंह तंवर, यादराम जांगल, जगदीश मीणा, समाजसेवी रतनलाल शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव लेखराज कुमावत, मनोज चौधरी, मनोज नारायण शर्मा, डीवाईएसपी दिनेश यादव, कोटपूतली थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो