बस्सी

स्थगन आदेश देने के विरोध में वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित रखे, डीजे से मिले, नहीं बनी सहमति

आमेर, सांगानेर, बस्सी व चाकसू के अधिवक्ताओं ने डीजे से मिलकर अपनी मांगों को रखा

बस्सीJan 10, 2018 / 10:39 pm

Dinesh prasad Sharma

बस्सी (जयपुर)। खो-नागौरियान थाने को बस्सी न्यायालय संख्या ३२ में शामिल करने के आदेश पर स्थगन आदेश देने के विरोध में बस्सी न्यायालय में बार एसोसिएशन में रोष बरकरार है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य स्थगित रखे।

यह भी पढ़े: बस्सी के चारणवास स्कूल भवन के लिए लाखों खर्च, फिर भी शिक्षक विधार्थियों को पेड़ के नीचे पढ़ा रहे

आमेर, सांगानेर, बस्सी व चाकसू के अधिवक्ता डीजे से मिलकर अपनी मांगों को रखा। मांगों पर वार्ता की गई, लेकिन सहमति नहीं बनी। इस दौरान कई अधिवक्ता डीजे से मिलेन पहुंचे थे। आमेर, सांगानेर, बस्सी व चाकसू के अधिवक्ताओं डीजे से मिलकर अपनी मांगों को रखा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरीश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सभी बारों की स्थानीय बारों में जनरल हाउस की बैठक होगी। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़े: नेशनल हाईवे के बीच में कार रोककर गाने बजाना और केक काटकर सेल्फी लेना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने हिरासत में लिया

उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार डीजे महानगर के मुख्य महानगर मजिस्टे्रट जयपुर महानगर ने खो-नागौरियान थाने को बस्सी न्यायालय संख्या 32, ब्रहृमपुरी थाने को आमेर एवं प्रतापनगर थाने को सांगानेर न्यायालय से जोडऩे के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़े: कुदरत ने छीनी ‘रोशनी’ अब ‘किरण’ की उम्मीद, स्वस्थ जन्मीं तीन बेटियां हुई दृष्टि बाधित,पिता दिव्यांग

जिसके मुताबिक 8 जनवरी से इन थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सुनवाई शुरू होनी थी, लेकिन इस मामले में डीजे महानगर की ओर से स्थगन आदेश दे दिए गए, जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़े: बीपीएल परिवारों को नहीं मिलेगी राशन की चीनी,अन्त्योदय परिवार को ही हर माह केवल एक किलो चीनी मिलेगी

अधिवक्ताओं का कहना है कि खो-नागौरियान थाने को बस्सी, ब्रहृमपुरी थाने को आमेर एवं प्रतापनगर थाने को सांगानेर न्यायालय में शामिल करने के आदेश को स्थगित करना आमजन के साथ भी सही नहीं है।
 

 

Home / Bassi / स्थगन आदेश देने के विरोध में वकीलों ने न्यायिक कार्य स्थगित रखे, डीजे से मिले, नहीं बनी सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.