बस्सी

राजमार्ग पर दौड़ती लो-फ्लोर के टायर फटे

‘मौत’ सामने देख घबराए यात्री : बस लहराई तो चिल्लाने लगे, बस्सी से चौमूं पुलिया जा रही थी

बस्सीSep 09, 2018 / 11:20 pm

Surendra

राजमार्ग पर दौड़ती लो-फ्लोर के टायर फटे

बस्सी. यदि आप किसी वाहन में बैठे हों और दौड़ते वाहन के अचानक टायर फट जाएं तो क्या होगा, ऐसा सोचकर ही रुह कांप जाती है, लेकिन ऐसा ही वाकया रविवार को प्रात: जयपुर आगरा राजमार्ग पर प्रेमनगर पुलिया के पास हुआ। यहां जेसीटीएल की लो-फ्लोर बस तेज गति से दौड़ रही थी कि बस के पीछे बाईं तरफ के दोनों टायर फट गए। बस के लहराने व झूलने पर यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बस अनियंत्रित होती इससे पहले ही चालक ने रोक दी। यदि वह पलट जाती तो बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। लो-फ्लोर में करीब पचास यात्री सवार थे। वह बस्सी से जयपुर चौमूं पुलिया जा रही थी। जयपुर ट्रांसपोर्ट परिवहन लिमिटेड की लो फ्लोर बस संख्या आरजे 14, पीसी 7401 बस्सी से सुबह 6 बजे जयपुर चौमूं पुलिया के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान प्रेम नगर पुलिया के पास बस अचानक लहराने लगी। घटना से घबराए यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय टायर फटा, उस समय बस तेज रफ्तार में थी।
फैक्ट फाइल

06 बजे प्रात: बस्सी से रवाना हुई थी बस।

6.30 बजे हुआ हादसा
50 यात्री थे सवार

आए दिन हो जाती है खराब

बस में अधिकांश यात्री बस्सी से जयपुर नियमित अपडाउन करने वाली थे। बस में सवार डी. सी. बेनिवाल सहित अन्य यात्रियों ने बताया कि दौड़ती बस जब अचानक लहराने लगी तो किसी अनहोनी की आशंका से सभी यात्री घबरा गए और बचाने की गुहार करने लगे। चालक ने काफी मशक्कत कर बस को रोका। घबराए यात्रियों ने बस से उतरकर देखा तो दोनों टायर फटे हुए थे। घटना के बाद काफी देर तक यात्रियों में डर बना रहा। सभी ने एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछकर राहत की सांस ली। यात्रियों का कहना था कि जेसीटीएल की ये लो फ्लोर आए दिन खराब हो जाती है फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि लो-फ्लोर पलटी नहीं यदि ऐसा हो जाता तो बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी।

Home / Bassi / राजमार्ग पर दौड़ती लो-फ्लोर के टायर फटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.