लॉकडाउन: बाजार में 44 दिन बाद उठे दुकानों के शटर, ग्राहकों की दिखी चहल-पहल
-व्यापारियों व ग्राहकों ने बरती सजगता

शाहपुरा.
कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन-3 फेज के दूसरे दिन मंगलवार को रियायत के साथ सरकार की एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए दुकानें खोली गई। लम्बे समय बाद मार्केट खुलने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली। सुबह से दोपहर 12 बजे तक बाजार में अच्छी चहल-पहल नजर आई। वहीं सड़कों पर भी आवाजाही अन्य दिनों से ज्यादा दिखी। कई जगहों पर लोग कोरोना संक्रमण को लेकर शारीरिक दूरी का अनुपालन कर रहे थे। वहीं कुछ लोग बिना मास्क लगाए भी घूम रहे थे। यहां शाहपुरा में करीब ४४ दिन बाद दुकानों के शटर खोले गए। लम्बे अंतराल के बाद दुकानें खुलने से अंदर धूल जमी थी। दुकानदारों ने काफी मशक्कत के साथ दुकानों की सफाई की। रियायत के साथ सुबह 8 बजे खोली गई दुकानों को व्यापारियों ने निर्धारित समय 12 बजे से पहले ही बंद कर दी। दोपहर बाद फिर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। निर्धारित समय पर खुली दुकानों के आगे बनाए गोलों में खड़े होकर ग्राहकों ने सामान खरीदा। वहीं व्यापारी भी सजग नजर आए। ग्राहकों को बाहर खड़े कर रही सामान दिया। हालांकि कई जगह लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते नजर नहीं आए। यह देख बाजार में पुलिस ने गश्त कर समझाइश की।
मयखानों पर पुलिस रही तैनात
लॉकडाउन के थ्री फेज में जर्दा, तम्बाकू, सैलून, टी स्टॉल, रेस्टोरेंट्स,मीट, कोचिंग, ब्यूटी पार्लर की दुकानों सहित सभी कॉम्पलेक्सों को बंद रखा गया। इसके अलावा रेडिमेट, कपड़ा, ज्वैलरी, फैंसी स्टोर सहित अन्य सामानों की दुकाने खुली रही। धानोता को छोड़कर क्षेत्र में शराब की दुकानें भी सुबह १० से शाम ६ बजे तक खोली गई। इन मयखानों पर भी शराब के शौकिन लोगों ने अंग्रेजी शराब और बीयर खरीदी। शराब की दुकानों पर नगरपालिका क्षेत्र में आबकारी पुलिसकर्मी तैनात रहे।
ये दुकानें खुली सुबह 7 से 7 शाम बजे तक
पहले की तरह अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रही। वहीं अब सब्जी मंडी में सुबह 3 बजे से 6 बजे के अतिरिक्त शाम को भी किसानों को अपनी सब्जी लाने की छूट दी गई। इसके अलावा हाईवे पर पंचर, रिपेयरिंग शॉप, टायर,पंचर रिपेयरिंग आदि की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोली गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज