बस्सीPublished: Oct 27, 2023 09:09:58 pm
Kamlesh Sharma
पावटा उपखंड के ग्राम तुलसीपुरा में एक जने ने मानसिक तनाव में आकर सात साल के बेटे, चार साल की बेटी और पांच साल के भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने भी विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया।
कोटपूतली। पावटा उपखंड के ग्राम तुलसीपुरा में एक जने ने मानसिक तनाव में आकर सात साल के बेटे, चार साल की बेटी और पांच साल के भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने भी विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना में चार साल की बालिका की मौत हो गई। वहीं तीन जनों की हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। एक ही परिवार के चार जनों के विषाक्त खाने की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई।