scriptMan poisons son, daughter and nephew | बेटा-बेटी व भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने खाया, बेटी ने दम तोड़ा, गांव में फैली सनसनी | Patrika News

बेटा-बेटी व भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने खाया, बेटी ने दम तोड़ा, गांव में फैली सनसनी

locationबस्सीPublished: Oct 27, 2023 09:09:58 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

पावटा उपखंड के ग्राम तुलसीपुरा में एक जने ने मानसिक तनाव में आकर सात साल के बेटे, चार साल की बेटी और पांच साल के भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने भी विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया।

Man poisons son, daughter and nephew
चार वर्षीय बेटी रुचि के साथ कृष्ण।

कोटपूतली। पावटा उपखंड के ग्राम तुलसीपुरा में एक जने ने मानसिक तनाव में आकर सात साल के बेटे, चार साल की बेटी और पांच साल के भतीजे को विषाक्त खिलाकर खुद ने भी विषाक्त खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना में चार साल की बालिका की मौत हो गई। वहीं तीन जनों की हालत गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। एक ही परिवार के चार जनों के विषाक्त खाने की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.