bell-icon-header
बस्सी

मावठ ने बढ़ाई ठंड, फसलों के लिए बरसा अमृत

शाहपुरा में 15 एमएम बारिश

बस्सीJan 22, 2022 / 09:13 pm

Satya

मावठ ने बढ़ाई ठंड, फसलों के लिए बरसा अमृत


शाहपुरा।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते क्षेत्र में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। अचानक बदले मौसम के चलते इलाके में शुक्रवार रात से रुकरूक कर शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर शनिवार को जारी रहा। क्षेत्र में रात के बाद शनिवार को दिन में भी बारिश हुई। बारिश के चलते शनिवार को देर शाम के बाद से ही सडक़ों पर वाहनों व लोगों की आवाजाही कम होने से कफ्र्यू से नजारा देखने को मिला।
तहसील कार्यालय के मुताबिक इलाके में बीते 24 घंटे में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि यह बारिश फसलों के लिए अमृत है, इससे किसानों में खुशी है। वहीं, बारिश से अचानक से ठंड बढ़ गई। मावठ के रूप में हुई बारिश ने कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया।
सर्दी के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। हासमां में बदाल छाए रहने से दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सुबह भी देर तक कोहरा छाया रहा। इस बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई। दिन में बादलों की ओट में सूर्यदेव की लुकाछिपी चलती रही। कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन हल्की धूप भी बारिश की वजह से बढ़ी सर्दी में कोई राहत नहीं दे पाई।
सर्दी की वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे। शनिवार शाम को भी बारिश हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। क्षेत्र में ठंड की वजह से बाजार भी जल्द ही बंद हो गए।
फसलों के लिए बरसा अमृत, अच्छी पैदावार की उम्मीद

इधर, मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है। उन्हें फसल की अच्छी पैदावार की आस बंधी है। किसानों ने क्षेत्र में हुई बारिश को अमृत बताया है। उन्होंने बताया कि इस समय मावठ की बारिश होने से फसलों को जीवनदान मिलेगा। सरसों, चना, गेहूं की फसल के लिए यह मावठ वरदान साबित होगी।

Hindi News / Bassi / मावठ ने बढ़ाई ठंड, फसलों के लिए बरसा अमृत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.