पारा 7 डिग्री : शीत लहर ने ठुठराया
मौसम अलर्ट: ग्रामीण लोग ठंड से बचाव के लिए दोपहर तक ऊनी कपड़ों के साथ अलाव के सहारे बैठे नजर आए

जैतपुर खींची। अंचल में रविवार को चली शीतलहर से अंचल का पारा गिरने से ग्रामीणों को कड़ाके की सर्दी का एहसास करा दिया। अंचल में सोमवार सुबह का पारा 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पारा गिरने से ग्रामीणों में कड़ाके की सर्दी का एहसास किया।
ग्रामीण लोग ठंड से बचाव के लिए दोपहर तक ऊनी कपड़ों के साथ अलाव के सहारे बैठे नजर आए। किसान वर्ग को दोबारा शीतलहर से फसलों को नुकसान का अंदेशा सताने लगा है। तरबूज, खरबूज, ककड़ी, कद्दू की फसल तैयार कर रहे किसान खेतों में बीज रोपित कर चुके हैं। बीज रोपित करने के बाद किसान लोग सर्दी से पूलों कि सरकी लगाकर बचाव करने में जुटे हुए हैं।
फसलों को नुकसान का अंदेशा
ढाणी निवासी किसानों ने बताया कि इस समय तरबूज, खरबूज, कद्दू, लौकी की फसल का बीज रोपित करने का समय चल रहा है। रोपित बीज एक हफ्ते के समय के बाद अंकुरित होकर बाहर निकल आएगा। ऐसे में अंकुरित बीज पर सर्दी से जलने का अंदेशा बना रहेगा। इसी को ध्यान में रखते किसान वर्ग अंकुरित बीज होने से पूर्व ही पूलों की सरकी लगाकर ठंड से बचाव के उपाय कर रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज