scriptपारा 7 डिग्री : शीत लहर ने ठुठराया | Mercury 7 degrees: cold wave rattles | Patrika News

पारा 7 डिग्री : शीत लहर ने ठुठराया

locationबस्सीPublished: Dec 28, 2020 11:15:41 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

मौसम अलर्ट: ग्रामीण लोग ठंड से बचाव के लिए दोपहर तक ऊनी कपड़ों के साथ अलाव के सहारे बैठे नजर आए

पारा 7 डिग्री : शीत लहर ने ठुठराया

पारा 7 डिग्री : शीत लहर ने ठुठराया

जैतपुर खींची। अंचल में रविवार को चली शीतलहर से अंचल का पारा गिरने से ग्रामीणों को कड़ाके की सर्दी का एहसास करा दिया। अंचल में सोमवार सुबह का पारा 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पारा गिरने से ग्रामीणों में कड़ाके की सर्दी का एहसास किया।
ग्रामीण लोग ठंड से बचाव के लिए दोपहर तक ऊनी कपड़ों के साथ अलाव के सहारे बैठे नजर आए। किसान वर्ग को दोबारा शीतलहर से फसलों को नुकसान का अंदेशा सताने लगा है। तरबूज, खरबूज, ककड़ी, कद्दू की फसल तैयार कर रहे किसान खेतों में बीज रोपित कर चुके हैं। बीज रोपित करने के बाद किसान लोग सर्दी से पूलों कि सरकी लगाकर बचाव करने में जुटे हुए हैं।
फसलों को नुकसान का अंदेशा
ढाणी निवासी किसानों ने बताया कि इस समय तरबूज, खरबूज, कद्दू, लौकी की फसल का बीज रोपित करने का समय चल रहा है। रोपित बीज एक हफ्ते के समय के बाद अंकुरित होकर बाहर निकल आएगा। ऐसे में अंकुरित बीज पर सर्दी से जलने का अंदेशा बना रहेगा। इसी को ध्यान में रखते किसान वर्ग अंकुरित बीज होने से पूर्व ही पूलों की सरकी लगाकर ठंड से बचाव के उपाय कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो