अपने करियर की शुरुवात आसिफ (Mohd asif) ने संगीत से की, उसके बाद एक टिकटॉकर। उनके हास्य प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए हैं। उनका संघर्ष बहुत ज़्यादा है, मगर खुद पर यकीन उन्हें उस से भी ज़्यादा है। वह टिकटॉक पर 6 मिलियन फॉलोवर्स के साथ दर्शकों के मनपसन्द कलाकारों में से एक थे। टिकटॉक के भारत में बंद हो जाने के बाद आसिफ ने हार नहीं मानी और शांत नहीं बैठे। उन्होंने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कला का प्रदर्शन जारी रखा। टिकटॉक पर मोहम्मद आसिफ मास्टर जी के नाम से जाने जाते थे और आज भी लोग उन्हें इसी नाम से पहचानते हैं। 2021 में उन्होंने दोस्त नदीम, अर्शद, प्रिंस काशिफ और शाहरुख के साथ यूट्यूब पर "सेवेंजर्स" नाम का चैनल चालू किया। टीम के सदस्य काम में बराबर रूप से सक्षम हैं। टीम की कॉमेडी बेहद काबिल-ऐ-तारीफ थी, जिसके कारण यूट्यूब पर इनका चैनल 6.6 मिलियन सब्सक्राइबर एवं 4.6 बिलियन चैनल व्यूज के साथ बेहद प्रसिद्ध हो गया।