7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder: 10 दिन से लापता व्यक्ति का 3 किलोमीटर दूर इस हाल में मिला शव

हत्या की आशंका: गेहूं के खेत में शव मिलने से सनसनी

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 04, 2021

murder: 10 दिन से लापता व्यक्ति का 3 किलोमीटर दूर इस हाल में मिला शव

murder: 10 दिन से लापता व्यक्ति का 3 किलोमीटर दूर इस हाल में मिला शव

शिवदासपुरा (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने थाने में करीब 10 दिन पूर्व लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार सुबह डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए है।

गेहूं के खेत में काम कर रहे लोगों को आई दुर्गन्ध तो चला पता :
थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम चौसला गांव स्थित गेहूं के खेत में काम कर रहे लोगों को दुर्गन्ध आने के बाद खेत में बीच घुसकर देखा तो एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। इस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया।

चंदलाई का था मृतक:
मृतक की पहचान चंदलाई गांव, निवासी रामअवतार शर्मा (45) पुत्र नाथूराम शर्मा के रूप में हुई। जिसके बाद शव को एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

फसल काटने के बाद घर से निकला था:
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने 25 मार्च को रामअवतार के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम को खेत पर गेहूं काटने के बाद वह घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा। घर से करीब 3 किलोमीटर दूर गेहूं के एक खेत में उसका सड़ा गला शव मिला। परिजनों और पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा।