scriptMutual Dispute Due to Kinnar Neelu Being Murdered And Three Accused Are Police Custody in Jaipur | फागी से बधाई लेकर आते समय कहासुनी, ढोलक की रस्सी से किन्नर नीलू का गला घोंटा, तीन आरोप गिरफ्तार | Patrika News

फागी से बधाई लेकर आते समय कहासुनी, ढोलक की रस्सी से किन्नर नीलू का गला घोंटा, तीन आरोप गिरफ्तार

locationबस्सीPublished: Oct 02, 2023 02:49:52 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है।

kinnar_samaaj__murder_of_kinnar_neelu.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कानोता/बस्सी। कानोता थाना क्षेत्र के नायला के पापड़ रोड पर दो दिन पहले मिले अधजले शव की शिनाख्त कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की पहचान नीलू किन्नर (25) पिता गुरु निशा किन्नर हाल किराएदार मानसरोवर के रूप की है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी नरेश मीना उर्फ नरसी पिछले 5 साल से नीलू किन्नर के साथ रहता था। नीलू किन्नर, नरेश मीना और सुनील भाट तीनों बधाई लेने के लिए साथ जाते थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.