scriptअब टीकाकरण कर पशु टेग ऑनलाइन | Now animal tag online by vaccination | Patrika News

अब टीकाकरण कर पशु टेग ऑनलाइन

locationबस्सीPublished: Oct 16, 2020 08:20:56 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

18 ग्राम पंचायतों में 77400 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य, मासिक बैठक में एफएमडी टीकाकरण योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए

अब टीकाकरण कर पशु टेग ऑनलाइन

अब टीकाकरण कर पशु टेग ऑनलाइन

राडावास। कस्बे स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय व नोडल केन्द्र पर शुक्रवार को नोडल प्रभारी डॉ. डीडी गौतम की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। नोडल केन्द्र के अधीन आने वाले सभी 18 ग्राम पंचायतों में 12 अक्टूम्बर से 25 नवंबर तक 77400 पशुओं को टेग लगाकर टीकाकरण किया जाकर, वही टेग को आंनलाइन किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिससें पशु रोग नियंत्रण, नस्ल सुधार, स्वस्थ उत्पादन, आर्थिक स्वालम्बन व सरकारी योजनाओं को लागू करने में सहयोग मिलेगा। इस दौरान नोडल प्रभारी डॉ. डीडी गौतम ने सभी पशु चिकित्सालय व उपकेन्द्र प्रभारियों को केन्द्र सरकार की एफएमडी टीकाकरण योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।
सहयोग की अपील
इस दौरान पशुपालकों व ग्रामीणों से योजना में सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान डॉ. बाबूलाल बराला, डॉ. सुरेश कुलदीप, डॉ. सावरमल, डॉ. रामसिंह, वीए कुजबिहारी शर्मा, एलएसए रामचंद्र बराला, कैलाशचंद, सावरमल, महेन्द्र, हेमंत सैनी सहित कर्मचारी मौजूद थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो