बस्सी

अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

बाडीजोड़ी में स्वीकृत हुई पीएचसी में लaगाया चिकित्सक, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

बस्सीAug 04, 2021 / 09:04 pm

Satya

अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा


अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

बाडीजोड़ी में स्वीकृत हुई पीएचसी में लगाया चिकित्सक, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

अब क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

चिकित्सक का पहले दिन किया अभिनंदन

शाहपुरा। अब बाडीजोड़ी सहित कई गांवों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सरकार की ओर से विराटनगर विधानसभा क्षेत्र की बाडीजोड़ी ग्राम पंचायत में पिछले दिनों स्वीकृत किए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभाग ने चिकित्सक की नियुक्ति कर दी है। यहां नियुक्त डॉ. विजय सैनी ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। सब सेंटर से पीएचसी में क्रमोन्नत करने के बाद चिकित्सक की नियुक्ति से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
चिकित्सक के पदभार ग्रहण करने पर बुधवार को ग्राम पंचायत सरपंच अनिल त्रिवेदी सहित गणमान्य लोगों ने फीता कटवाया और इसके बाद चिकित्सक का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। चिकित्सक ने कहा कि गांव में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कुछ दिनों में यहां दवाइयां आ जाएगी और चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होगी। जिससे क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी।
बाडीजोड़ी सरपंच अनिल त्रिवेदी ने बताया कि पहले बाडीजोड़ी व आसपास गांवों के ग्रामीणों को यहां चिकित्सा सुविधा नहीं होने से छोटी मोटी बीमारी के उपचार के लिए भी साईवाड़ पीएचसी या शाहपुरा के राजकीय अस्पताल जाना पड़ता था। अब गांव में पीएचसी खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी। इस दौरान माली महासभा के लोगों ने भी नवनियुक्त चिकित्सक डॉ. सैनी का अभिनंदन किया।
इस मौके पर उमेश शर्मा, उपसरपंच हीरालाल बुनकर, गोवर्धन सैनी, पूर्व उपाध्यक्ष राहुल कुमावत, रणवीर सेवा समिति के महासचिव सुनील शर्मा, प्राचार्य लक्ष्मण सिंह चांदोलिया, कमलेश सैनी, देवीसहाय सैनी, किशनलाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष सैनी, भैंरूलाल, गंगाराम सैनी सहित कई लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज गुर्जर के प्रयास से गांव में पीएचसी स्वीकृत हुई है।

Home / Bassi / अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.