scriptTraffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, अब देना होंगे 5000 रुपए | Now the traffic department's new rules, drivers should pay attention | Patrika News

Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, अब देना होंगे 5000 रुपए

locationबस्सीPublished: Jul 12, 2020 08:14:35 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

अब यातायात नियमों को तोडऩे पर वाहन चालकों को अधिक राशि का वहन करना पड़ेगा, यातायात नियम जागरूकता अभियान की दी जानकारी

traffic police,

Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, अब देना होंगे 5000 रुपए

पावटा। अब यातायात नियमों को तोडऩे पर वाहन चालकों को अधिक राशि का वहन करना पड़ेगा। नए नियमों के तहत बिना हेलमेट के 100 रुपए चालान काटा जाता था, अब बढा कर 1000 रुपए का प्रावधान किया गया है। दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां बैठाने पर पूर्व में 100 रुपए का चालान था, अब 1000 रुपए का चालान काटा जाएगा। नियमों की पालना करने केलिए पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी थाना प्रभारी नन्दलाल जांगिड ने रविवार को दी।
अब 1500 के स्थान पर 5000 रुपए लगेंगे
जांगिड़ ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत आमजन की भलाई के लिए यातायात नियमों में कड़ाई करते हुए अनेकों नए प्रावधान किए हैं। चार पहिया वाहन में बिना सीट बैल्ट के पूर्व में 100 रुपए की जगह अब 1000 रुपए का चालान, बिना अनुज्ञप्ति पत्र के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पूर्व में 1500 रुपए थे, अब 5000 रुपए जुर्माना होगा। तेज गति वाहन चलाने पर पूर्व में 400 रुपए थे, अब एल एम वी वाहन के लिए 1000 रुपए वहीं हैवी वाहन के लिए 2000 रुपए जर्माने का प्रावधान रखा गया है।
अब बगैर रजिस्ट्रेशन पर वाहन जुर्माना 5000 रुपए
बिना बीमा के वाहन पकड़े जाने पर पूर्व में 500 रुपए जर्माना था, अब 1000 रुपए जूर्माना लगेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पूर्व में 2000 रुपए जुर्माना लगा करता था, अब 5000 हजार रुपए जूर्माने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह बिना बीमा एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर पूर्व में 500 रुपए के स्थान पर अब क्रमश: 1000 एवं 2000 हजार रुपए वसूले जाएगें। थाना प्रभारी ने बताया कि अनचाहे जुर्माने से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नए नियमों की वाहन चालक पालना करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो