बस्सी

अफीम की खेती पकड़ी, 11 हजार 40 पौधे जब्त

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने किया एक आरोपी केा गिरफ्तार

बस्सीApr 05, 2020 / 11:32 pm

Surendra

अफीम की खेती पकड़ी, 11 हजार 40 पौधे जब्त

पावटा/प्रागपुरा. प्रागपुरा थाना पुलिस ने रविवार को ठिकरिया ग्राम में दबिश देकर अफीम की खेती पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने 11 हजार 40 पौधे जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
प्रागपुरा थाना प्रभारी कुन्दन कांवरिया ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोटपूतली भरत लाल मीणा व उप अधीक्षक दिनेश यादव के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। टीम को ठिकरिया ग्राम निवासी रामयादव के खेत में अवैध अफीम की खेती करने की मुखबीर से मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर गेहंू की फसल के बीच उगा रखे इन अफीम के पौधो को जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अफीम के 11 हजार 40 पौधे जब्त कर आरोपी श्रीराम यादव को गिरफ्तार कर लिया।
इनका होगा सम्मान

ग्रामीण पुलिस अधिक्षक शंकर दत्त शर्मा ने इस कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी कुन्दन कांवरिया, महावीर सिंह उप निरिक्षक, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, मायाराम, रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार, रामचन्द्र व महिला कांस्टेबल अनिता को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.