scriptOpposition to the black agriculture law : किसानों की भूख हड़ताल | Opposition to the black agriculture law | Patrika News

Opposition to the black agriculture law : किसानों की भूख हड़ताल

locationबस्सीPublished: Dec 14, 2020 11:00:08 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन, किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने दूदू पुलिया के नीचे बैठकर रखी एक दिवसीय भूख हड़ताल

Opposition to the black agriculture law : किसानों की भूख हड़ताल

Opposition to the black agriculture law : किसानों की भूख हड़ताल

दूदू। केन्द्र सरकार के तीनों कृषि काले कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने दूदू पुलिया के नीचे बैठकर एक दिवसीय भूख हड़ताल रखी। भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंाग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
किसान महापंचायत दूदू विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बलदेव महरिया ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि कृषि कानूनों द्वारा किसान की आय दोगुनी नहीं होने वाली है। इनसे निजी कंपनियों व व्यापारी वर्ग को मोटा मुनाफा मिलने वाला है। आम उपभोक्ता को इससे महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
खेती किसानी छोड़कर विरोध
महरिया ने बताया कि कृषि उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए दूदू व मोजमाबाद तहसील क्षेत्र के किसान इसका पुरजोर खेती किसानी छोड़कर विरोध कर रहे हैं। किसान महापंचायत ने प्रधानमंत्री से इन तीनों कानूनों को रद्द करवाने के साथ ही एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून लागू करवाए जाने की मंाग की है।
यह किसान हुए शामिल
भूख हड़ताल पर किसान महापंचायत विधानसभा दूदू अध्यक्ष बलदेव महरिया, जिला महामंत्री नन्दलाल मीणा, संयोजक रामगोपाल नेकाडी, मोजमाबाद किसान महापंचायत अध्यक्ष रामेश्वरलाल चौधरी, उपाध्यक्ष दूदू रामकिशोर दाधीच, जमाल खां देशवाली, इकाई अध्यक्ष शंभूसिंह खंगारोत, जिला यूथ अध्यक्ष सुखदेव महरिया आदि किसान शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो