scriptबालसभा का आयोजन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया | Organized by the Children's Assembly, the achievements of government s | Patrika News

बालसभा का आयोजन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया

locationबस्सीPublished: May 09, 2019 08:57:03 pm

शाहपुरा ब्लॉक में 193 प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त

sp

बालसभा का आयोजन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया

बालसभा का आयोजन कर सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया
शाहपुरा.
शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन वृद्धि एवं ठहराव को लेकर गुरुवार को बाल सभा का विशेष आयोजन किया गया। बालसभा कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए शिक्षा विभाग ने शाहपुरा ब्लॉक में 193 प्रभारी अधिकारी लगाए। सीबीईओ शाहपुरा गैंदालाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि एवं ठहराव सुनिश्चित करने के लिए बालसभा का विशेष आयोजन किया है। जिसमें राजीव गांधी केरियर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं व विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। खोरी के राजकीय वरिष्ठ उपाध्यास संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं चिकित्साधिकारी रामावतार शर्मा के मुख्य आतिथ्यि और गंगाराम कुमावत के विशिष्ट आतिथ्य में बाल सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपसरपंच गंगाराम कुमावत ने भी संबोधित किया। बाल सभा में श्लोक वाचन, अन्त्याक्षरी एवं कविता पाठा का भी आयोजन किया। इधर, अमरपुरा के गुस्साईयों के मठ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बाल सभा का आयेाजन हुआ। बाल सभा की अध्यक्षता कुमारी सुनिता गोस्वामी ने की। बाल सभा प्रभारी शिवदान सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में १९० ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बालिका आशा गुर्जर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान नवप्रवेशित १४ बच्चों के तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक सोनू अग्रवाल, रामसिंह मीणा, राजेन्द्र सैनी, सुनीता बुनकर, अनीता मीणा, अर्जुनसिंह व सत्यनारायण शर्मा समेत कई अभिभावों ने हिस्सा लिया।
——————–
बाल सभाओं का आयोजन हुआ
राड़ावास.
क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को बाल सभाओं का आयोजन हुआ। जिसमें शैक्षिक गतिविधियों के साथ गायन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के ग्राम राड़ावास, हनुतिया, धानोता, गोविंदपुरा बासडी, मुरलीपुरा, जगतपुरा, शिवसिंहपुरा, नयाबास, धवली, महार खुर्द राजकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन हुआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो