scriptपंचायत चुनाव का चौथा चरण….चुनावी तस्वीर साफ अब होगा मुकाबला | panchayat election 2020 | Patrika News

पंचायत चुनाव का चौथा चरण….चुनावी तस्वीर साफ अब होगा मुकाबला

locationबस्सीPublished: Oct 01, 2020 09:56:07 pm

Submitted by:

Satya

शाहपुरा में 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 282 और वार्डपंच के लिए 578 प्रत्याशी रहे मैदान में

पंचायत चुनाव का चौथा चरण....चुनावी तस्वीर साफ अब होगा मुकाबला

पंचायत चुनाव का चौथा चरण….चुनावी तस्वीर साफ अब होगा मुकाबला

शाहपुरा। गांवों की सरकार चुनने के लिए शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में चौथे चरण में 10 अक्टूबर को सरपंच व वार्डपंचों के होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकनों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है।
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में नाम वापसी के बाद अब 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 282 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। जबकि वार्डपंच पद के लिए 578 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है। सभी ग्राम पंचायतों में अंतिम सूची जारी होने व चुनाव चिह्न मिलने के बाद सरपंच व वार्डपंच पद के प्रत्याशियों व समर्थक चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इधर, अधिकांश ग्राम पंचायतों में कई वार्डपंच के दावेदारों की ओर से नामांकन वापनस लेने और कहीं एकमात्र आवेदन रहने पर कई वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब सरपंच व वार्डपंच के लिए मैदान में शेष रहे प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

सरपंच पद के लिए 145 हटे, 282 मैदान में रहे
एसडीएम शाहपुरा नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शाहपुरा पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में एक दिन पहले बुधवार को सरपंच पद के लिए कुल 438 प्रत्याशियों ने 439 नामांकन दाखिल किए थे। इसके बाद गुरूवार को सभी पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से नामांकनों की संवीक्षा की गई। जिसमें 12 नामांकन खारिज कर दिए गए। दोपहर में नाम वापसी के दौरान सरपंच पद के 145 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिए। इसके बाद अब 37 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 282 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए है।
433 में से 182 वार्डपंच निर्विरोध जीते, अब 578 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे
इसी प्रकार क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में वार्डपंचों 433 वार्डपंचों के लिए 941 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए थे। जिनमें से नामांकनों की जांच के दौरान 13 नामांकन खारिज कर दिए गए और 168 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया। इसके अलावा 182 वार्डपंचों निर्विराध निर्वाचित हो गए। इसके बाद अब 251 वार्डपंच पदों के लिए 578 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो