scriptचाकसू में ओबीसी और बस्सी में सामान्य महिला के हाथ में होगी प्रधान की कमान | Panchayat Election, Pradhan will be in command of woman | Patrika News

चाकसू में ओबीसी और बस्सी में सामान्य महिला के हाथ में होगी प्रधान की कमान

locationबस्सीPublished: Feb 04, 2020 11:37:32 pm

Submitted by:

vinod sharma

पंचायतराज चुनाव के तहत प्रधान पद की आरक्षण लॉटरी निकाली

चाकसू में ओबीसी और बस्सी में सामान्य महिला के हाथ में होगी प्रधान की कमान

चाकसू में ओबीसी और बस्सी में सामान्य महिला के हाथ में होगी प्रधान की कमान

बस्सी (जयपुर). पंचायतीराज संस्थाओं के पंच-सरपंचों के तीन चरणों के चुनाव के बाद मंगलवार को जयपुर कलक्टर मुख्यालय पर पंचायत समिति प्रधान व प्रभावित पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की दुबारा से लॉटरी निकाली। जिसमें जिले की कुल 22 पंचायत समितियों में से 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इधर, फिर से निकाली गई आरक्षण लॉटरी में जिले की शाहपुरा, चाकसू सहित कुछ जगह पंचायत समिति में फेरबदल हुआ है, जबकि कोटपूतली, पावटा, विराटनगर, आमेर व जमवारामगढ़ में पंचायत समिति में प्रधान का आरक्षण यथावत रहा है। इससे पहले 28 दिसम्बर को निकाली गई आरक्षण लॉटरी में शाहपुरा पंचायत समिति में प्रधान का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था, जबकि दोबारा लॉटरी में प्रधान का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया।
11 समितियों की कमान महिलाओं के हाथ…
जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों में से 11 पंचायत समितियों में महिलाएं प्रधान होगी। लॉटरी में 22 में से 4 पंचायत समितियों में अनुसूचित जाति, 3 में अनुसूचित जनजाति, 4 में ओबीसी और 11 प्रधान पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। जिसमें कोई भी चुनाव लड़ सकता है। इसके अलावा इन सभी वर्गों में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरिक्षत है। आरक्षण के अनुसार कोटपूतली, विराटनगर, बस्सी, चाकसू, फागी, सांगानेर, मौजमाबाद, किशनगढ़ रेनवाल, पावटा व आंधी पंचायत समितियों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी।
कहीं खुशी, कहीं चेहरे हुए मायूस
न्यायालय के आदेश के बाद अब फिर से निकाली गई लॉटरी में जहां फेरबदल हुआ है, वहां चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। शाहपुरा और चाकसू में प्रधान पद के आरक्षण में फेरबदल होने से क्षेत्र में कहीं खुशी और कहीं चेहरे मायूस दिखाई दिए।
प्रधान पद का आरक्षण…
कोटपूतली सामान्य महिला, पावटा ओबीसी महिला, विराटनगर सामान्य महिला, शाहपुरा सामान्य महिला, आमेर सामान्य, जमवारामगढ़ सामान्य, गोविन्दगढ़ ओबीसी, सांभरलेक सामान्य, दूदू सामान्य, बस्सी सामान्य महिला, चाकसू ओबीसी महिला, फागी सामान्य महिला, झोटवाड़ा सामान्य, सांगानेर सामान्य महिला, जालसू ओबीसी
कोटखावदा अनुसूचित जनजाति, तूंगा अनुसूचित जनजाति, आंधी अनुसूचित जनजाति महिला, माधोराजपुरा अनुसूचित जाति, मौजमाबाद अनुसूचित जाति महिला, किशनगढ़ रेनवाल अनुसूचित जाति महिला, जोबनेर अनुसूचित जाति
….पंचायत समिति सदस्यों की सूची….
पंचायत समिति बस्सी (29)…
सामान्य 6, 13, 14, 19, 22, 29, सामान्य महिला 1, 7, 9, 18, 24,
25, 27, 28 एससी 4, 12, 23, एससी महिला 2, 3, 5, एसटी 11, 15, 17, 26, एसटी महिला 16, 20, 21, ओबीसी 10
पंचायत समिति तूंगा (17)…
सामान्य 6, 8, 10, 15, सामान्य महिला 9, 11, 13, 14, 16, एससी 5, 17
एससी महिला 2, 3, एसटी 1, 7, एसटी महिला 4, ओबीसी 12

पंचायत समिति चाकसू (15)…
सामान्य 1, 5, 7, 10, सामान्य महिला 2, 3, 11, 14, एससी 4,9
एससी महिला 13, एसटी 15, एसटी महिला 12, ओबीसी 6,
ओबीसी महिला 8
पंचायत समिति कोटखावदा (15)…
सामान्य 4, 10, 15, सामान्य महिला 1, 2, 3, 5, 6, एससी 13,14, एससी महिला 12, एसटी 8, 11, एसटी महिला 7, ओबीसी 9

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो