scriptपंचायत चुनाव : 70 लाइसेंसशुदा हथियार जमा, 500 लोगों को किया पाबंद | Panchayat elections: 70 licensed weapons deposited, 500 people banned | Patrika News

पंचायत चुनाव : 70 लाइसेंसशुदा हथियार जमा, 500 लोगों को किया पाबंद

locationबस्सीPublished: Jan 10, 2020 08:42:28 pm

Submitted by:

Satya

पुलिस -प्रशासन तैयारियों में जुटा

पंचायत चुनाव : 70 लाइसेंसशुदा हथियार जमा, 500 लोगों को किया पाबंद

पंचायत चुनाव : 70 लाइसेंसशुदा हथियार जमा, 500 लोगों को किया पाबंद



शाहपुरा/अजीतगढ़।


पंचायतीराज संस्थाओं के प्रथम चरण में 17 जनवरी को होने वाले आम चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सके इसके लिए पुलिस -प्रशासन की ओर से सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे है।

आम चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लाइसेंसशुदा हथियार जमा करने के साथ कानून व्यवस्था बिगाडऩे की आशंका वाले व्यक्तियों को पाबन्द किया जा रहा है। पुलिस ने अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 70 लाइसेंसशुदा हथियार पुलिस थाने में जमा किए हैं। साथ ही करीब 500 लोगों को पाबंद किया गया है।
अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सके, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे है।
एसडीएम ने 10 पंचायतों में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

मैड़। गांवों की सरकार के चुनावों को लेकर चौपालों पर पंचायती होने लगी है, वहीं प्रशासन ने भी मतदान की तैयारियां शुरू कर दी है। विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र में चुनावों को लेकर शुक्रवार को विराटनगर एसडीएम राजवीर सिंह यादव व टीम ने मैड़ सहित क्षेत्र की करीब 10 ग्राम पंचायतों का दौरा कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम के साथ टीम ने मैड़, जौधुला, तालवा, पूरावाला, भामोद, तेवड़ी, पालड़ी, आमलोदा, बड़ोदिया, बीलवाड़ी में मतदान केन्द्रोंं पर जाकर बिजली, पेयजल, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिनमें कई जगह मतदान बूथों पर बिजली और साफ सफाई नजर नहीं आने से कर्मचारियों को व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित संस्थाप्रधानों और बीएलओ को व्यवस्था करने को कहा।

पुलिसकर्मियों को भी शंातिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार त्रिलोक चंद गुप्ता, विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा, राजकुमार शर्मा, विराट नगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी व कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो