scriptइस बार पंचायत चुनाव खास, बिछने लगी चुनावी चौसर | Panchayat elections increased, Chaucer started laying | Patrika News

इस बार पंचायत चुनाव खास, बिछने लगी चुनावी चौसर

locationबस्सीPublished: Sep 23, 2020 11:21:46 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

पंचायती चुनाव को लेकर मैदान में उतरने को तैयार उम्मीदवार अभी से मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं

इस बार पंचायत चुनाव खासा, बिछने लगी चुनावी चौसर

इस बार पंचायत चुनाव खासा, बिछने लगी चुनावी चौसर

फुलेरा। ग्राम पंचायत के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है, ग्राम पंंचायतों में चुनावी चौैसर बिछना शुरू हो गई है। चौपड़ हो या नुक्कड़ बैठके हर किसी की जुबान पर यह बात की इस बार ग्राम पंचायत की चौधर किसके हाथ होगी।
फुलेरा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत काचरोदा मेें भी इस बार कई लोग पंचायती रण मेंं उत्तर रहे हैं। ऐसे मेंं यह चुनाव खास दिलचस्प रहेगा। हालांकि अभी नामांकन भी नहीं हुए लेकिन फिर भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार उम्मीदवार अभी से मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं।
इस बार चुनाव खासा
गांवों में जैसे पर्व का मौसम आ गया है, लोग इसे चुनावी त्यौहार मानकर चल रहे हैं। किसको मिले चौधर इसे लेकर गांवों में नुक्कड़ बैठकेे होने लगी है। नुक्कड़ बैठकों में बड़े बुजुर्गो की जुबान पर यह सुनने को मिल रहा है कि इस बार चुनाव खासा दिलचस्प होगा।
आवेदन पत्रो की जांच व वापसी आज
जोबनेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के सरपंच व प्रत्येक पंचायत के अंतर्गत आने वाले वार्डो के वार्ड पंचों के आवेदन बुधवार को भरे गए। कस्बा नोडल अधिकारी सोहनलाल मीणा व बीएलओ शंकरलाल यादव ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक आवेदन फॉर्म भरे गए।
उम्मीद्वारों ने आवेदन पत्र भरे
करणसर राउमावि में आरओ हरिशचंद्र शर्मा व पीओ रोशन के निर्देशन में सरपंच पद पर 13 आवेदन व 15 वार्डो में 39 जनों ने आवेदन पत्र भरे। यहां सरपंच पद सामान्य महिला की सीट है। डूंगरीकलां गांव की राउमावि में सामान्य महिला के दस उम्मीद्वारों ने आवेदन पत्र भरे, इसमें 13 वार्ड है। डूंगरी खुर्द गांव की राउमावि में सरपंच पद पर आरक्षित एसटी सीट पर 9 लोगों ने आवेदन पत्र भरे है। यहां 11 वार्ड है। चुनावी पार्टी आवेदन पत्रों की जांच करेगी। गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक आवनेदन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाऐंगे। द्वितीय चरण के मतदान 3 अक्टूबर को होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो