scriptपंचायत चुनाव आज: यहां पंच-सरपंच ने झोंकी ताकत | Panchayat elections today: Panch-sarpanch's strength here | Patrika News

पंचायत चुनाव आज: यहां पंच-सरपंच ने झोंकी ताकत

locationबस्सीPublished: Sep 27, 2020 11:17:27 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग का खुला उल्लंघन, गांवों में अपने-अपने समर्थकों के साथ उम्मीद्वारों की बेनर तथा पोस्टर लगी गाडियां इधर-उधर दौड़ती दिखाई देती है

पंचायत चुनाव आज: यहां पंच-सरपंच ने झोंकी ताकत

पंचायत चुनाव आज: यहां पंच-सरपंच ने झोंकी ताकत

बिचून। ग्राम पंचायत चुनाव के इस घमासान में जहां सरपंच प्रत्याशी वाहनों द्वारा अपने-अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव घुमकर मतदाताओं का मानस टटोल रहे हैं। कई लोक लुभावने वादे कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है।
गांवों में अपने-अपने समर्थकों के साथ उम्मीद्वारों की बेनर तथा पोस्टर लगी गाडियां इधर-उधर दौड़ती दिखाई देती है तथा इन गाडिय़ों में लोग क ोरोना एडवाइजरी का खुला उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाए इधर-उधर घुमते रहते है। इससे सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं हो रहा है। प्रत्याशियों द्वारा बिना अनुमती के एक से अधिक वाहनों का उपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। गांवों में सरपंच तथा वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सोशल मीडिया के द्वारा अपना प्रचार करने की होड सी मची हुई है।
यहां होंगे आज मतदान
ग्राम पंचायत ढींढा के पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे पंच तथा सरपंच प्रत्याशियों ने रविवार को घर-घर जाकर अपना चुनाव प्रचार किया, यहां सोमवार को मतदान होगा। ग्राम विकास अधिकारी मंगल राम स्वामी ने बताया कि प्रथम चरण में आयोजित होने वाले ढींढा ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है तथा बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है। सोमवार क ो सरपंच तथा वार्ड पंचों का चुनाव करवाया जाएगा तथा मंगलवार को उपसरपंच का चुनाव होगा। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा वार्ड पंच का चुनाव लडऩे वाले सम्भावित प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने में जुट गए है।
चुनाव पर्यवेक्षक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
राजस्थान चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक विष्णु चरण मलिक पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। पर्यवेक्षक मलिक ने फागी, चकवाड़ा तथा चौरू मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करने, कोरोना को मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग रखने मास्क के बिना मतदाता को प्रवेश नहीं देने तथा सेनेटाइजर की मौके पर व्यवस्था रखने सहित अन्य चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं को माकूल करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो