scriptPanther attack on shepher | जयपुर में पैंथर का चरवाहे पर हमला, एसएमएस में चल रहा उपचार | Patrika News

जयपुर में पैंथर का चरवाहे पर हमला, एसएमएस में चल रहा उपचार

locationबस्सीPublished: Sep 22, 2023 04:48:36 pm

Submitted by:

vinod sharma

ग्राम पंचायत नटाटा का मामला

जयपुर में पैंथर का चरवाहे पर हमला, एसएमएस में चल रहा उपचार
जयपुर में पैंथर का चरवाहे पर हमला, एसएमएस में चल रहा उपचार
जयपुर। जमवारामगढ़ के नटाटा ग्राम पंचायत के अजबगढ़ उर्फ हांडी का बांस गांव में गुरुवार सुबह गायों को पहाड़ी पर चरने के लिए छोड़ने गए चरवाहे पर पैंथर ने हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। ग्राम पंचायत नटाटा अधीनस्थ गांव हाडी का बास निवासी सोमनाथ (60) पुत्र ग्यारसीलाल गायों को चरने के लिए पहाड़ी पर छोड़ने गया था। पहाड़ी पर झाड़ियां में छिपकर बैठे पैंथर ने चरवाहे पर हमला कर दिया। पैंथर के हमला करने पर चरवाहा जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पहाड़ी पर और आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां पहुंचे लोगों ने हल्ला करके ओर लाठी डंडों की सहायता से पैंथर को भगाया। ग्रामीण जब तक पैंथर को भगाते तब तक चरवाहा सोमनाथ गंभीर घायल हो चुका था। लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.