scriptएक पैंथर की मौत तो दूसरा आ धमका,ग्रामीणों ने लगवाया पिंजरा | Panther Movement In tunga Village | Patrika News

एक पैंथर की मौत तो दूसरा आ धमका,ग्रामीणों ने लगवाया पिंजरा

locationबस्सीPublished: Mar 28, 2020 11:35:22 pm

Submitted by:

vinod sharma

तीन दिन पहले पत्थरों फंसने से एक पैंथर की हुई थी मौत

एक पैंथर की मौत तो दूसरा आ धमका,ग्रामीणों ने लगवाया पिंजरा

एक पैंथर की मौत तो दूसरा आ धमका,ग्रामीणों ने लगवाया पिंजरा

तूंगा (जयपुर). बस्सी उपखंड के ग्राम किशनपुरा गांव में शनिवार को पैंथर आने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण शंभू मीणा ने बताया कि मकान के सामने छप्परपोश में गाय व भैंस बंधी हुई थी। मवेशियों ने शनिवार तड़के अचानक भगदड़ मचाकर छप्पर गिरा दिया। सुबह ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। पहाडिय़ों की ओर बड़े जगली जानवर के पगमार्क मिले। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी सीताराम गुर्जर ने पगमार्क देखकर पैंथर होने की बात कही। उन्होंने फोरेस्टर को सूचना दी। जिस पर वनकर्मियों ने पगमार्क के अनुसार पहाड़ी की तलहटी में पिंजरा रखवाया।
पहले भी आ चुका पैंथर…
गांव में तीन दिन पहले भी पैंथर ने गाय का शिकार कर किया था। इसके बाद वह पहाड़ी पर बनी गुफा में घुस गया था। वहां पत्थरों में फंसने से उसकी मौत हो गई थी। लेकिन तीन दिन बाद फिर गांव में पैंथर आने से फिर दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पैंथर को जिंदा पकडऩे की मांग की है।
इनका कहना है…
सूचना मिलते ही वनकर्मियों को मौके पर भेज दिया था। पैंथर की पुष्टि होने पर पहाड़ी के पास पिंजरा लगवा दिया है।
-नवरत्न शर्मा, फोरेस्टर, नईनाथ धाम नाका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो