Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनकर्मी सोते रहे पैंथर करता रहा चौमूं के बाजार में ‘गश्त’

चौमूं के रावण गेट से नया बाजार तक पैंथर के घूमने की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाजार में पैंथर करीब 1 घंटे तक चहलकदमी करता नजर आया।

3 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Sep 12, 2024

चौमूं के रावण गेट से नया बाजार तक पैंथर के घूमने की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

जयपुर रोड पर चौमूं के निजी अस्पताल में करीब पांच दिन पहले आए पैंथर के बीती रात शहर के मुख्य बाजार में दिखने से लोग सहम गए हैं। शहर के रावण गेट से नया बाजार तक पैंथर के घूमने की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बाजार में पैंथर करीब 1 घंटे तक चहलकदमी करता नजर आया। सीसीटीवी में पैंथर 11.30 बजे छीपों की गली से बाजार की तरफ निकलता दिख रहा है। इसके बाद नया बाजार होते हुए रावण गेट के पास तक लगे सीसीटीवी में रात 12.36 तक घूमता दिख रहा है। बाजार के पास छीपों के मोहल्ले के बाद शहर के रेनवाल रोड स्थित बाजरे के खेतों में मूवमेंट रहा। पुलिस और वन विभाग की टीम ने सर्च किया और जयपुर से रेस्क्यू टीम के साथ डीएफओ भी पहुंचे, लेकिन खेत में पैंथर के ओझल होने से सर्च अभियान आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि खेतों में दो जगह पिंजरा और कैमरे लगाए है और 25 वनकर्मी तैनात किए है।

पांच दिन से कर रहे चौकीदारी
पांच दिन से लोग रात को हाथों में लाठी-डंडे लेकर चौकीदारी कर रहे है। रात को पैंथर के मूवमेंट से लोगों ने एडवोकेट कमल भातरा के नेतृत्व में वन विभाग के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए पकड़ने की मांग की। पैंथर 5 दिन पहले एक अस्पताल में आया था। इसके बाद जैतपुरा, हाड़ौता गांव सहित मंगल सीटी, कच्चा बंधा, कचोलिया की गोरा की ढाणी, बावरियों की ढाणी आदि में पैंथर आने सूचना मिली है। डीएफओ देवेन्द्र प्रसाद जागावत, एसीपी अशोक चौहान, रेंजर अजय बडगुर्जर, थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा सहित जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम मौजूद रही। लोगों ने प्रशासन से पैंथर को पकड़कर राहत दिलाने की मांग की है।

पैंथर देखते ही युवक की निकली चीख
शहर के लुहारों का मोहल्ला नया बाजार निवासी शैफुल अगवान ने बताया कि वह रात को छत पर कमरे में पढ़ रहा था। रात करीब 12.35 बजे वह बाहर आया और बाजार की तरफ देखा तो नया बाजार में पैंथर घूमता दिखा। तभी वह चिल्लाया और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पैंथर नजर नहीं आया। शहर के रेनवाल रोड के पास सारणों की कॉलोनी, आनंद कॉलोनी में बाजरे के खेत में पगमार्क मिले है। वन अधिकारियों ने जयपुर से रेस्क्यू टीम, गश्ती दल और शाहपुरा से अतिरिक्त वनकर्मी बुलाए है, जो निगरानी में लगे रहे।

ड्रोन उड़ाकर खेतों में तलाशा
दिन में पैंथर 1.30 बजे सारणों की ढाणी के पास बाजरे के खेत में नजर आया। लोगों की आहट से वह बाजरे के खेतों में घुस गया। रेंजर अजय बडगुर्जर ने बताया कि 1.30 बजे बाजरे में पेड़ के नीचे नजर आया था, लेकिन लोगों की आहट से भाग गया। यहां श्वान का शिकार किया है। रावण गेट के पास भी शिकार किया बछड़ा मिला है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने करीब 1 घंटे तक ड्रोन उड़ाकर सर्च किया, लेकिन पैंथर की एक झलक दिखने के बाद नहीं दिखा।

सीएम को लिखा पत्र
अशोक विहार निवासी डॉ.रमेश रावत ने सीएम को पत्र लिखकर पैंथर को पकड़वाने की मांग की है। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री से भी गुहार लगाई है। लोगों की सुरक्षा को लेकर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की मांग की है।