scriptचेंजमेकर्स अभियान : परिवार तो हमेशा संभाला, अब देश संवारने की बारी…देखे तस्वीरें | Patrika News
बस्सी

चेंजमेकर्स अभियान : परिवार तो हमेशा संभाला, अब देश संवारने की बारी…देखे तस्वीरें

8 Photos
6 years ago
1/8

बस्सी ञ्च पत्रिका . राजनीति से रिश्ता जोड़ेंगे। सीधा और सकारात्मक रिश्ता। अब न पहले की तरह सिर्फ मतदान तक सीमित रहेंगे, बल्कि मत के सही 'दान को लेकर दूसरों को जागरूक भी करेंगे। कुछ ऐसे ही विचारों के साथ गुरुवार को महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया। मौका था राजस्थान पत्रिका के महाअभियान 'चेंजमेकर्स : बदलाव के नायक के तहत 'स्वच्छ करें राजनीति विषय पर हुए चर्चा का। महिलाओं इस प्लेटफार्म पर आकर स्वच्छ राजनीति में महती भूमिका निभाने का आह्वान किया। कस्बे के कल्याणगंज स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। पत्रिका चेंजमेकर अभियान के अंतर्गत स्वच्छ राजनीति की शपथ लेते हुए महिलाओं ने राजनीति में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। नारी जब बदलती है.... बिजली जब चमकती है, तो आकाश बदल देती है आंधी जब उड़ती है तो दिन-रात बदल देती है धरती जब गरजती है, तो सीमाएं बदल देती हैं और नारी जब बदलती है, तो इतिहास बदल देती है....

2/8
3/8
4/8
5/8
6/8
7/8
8/8
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.